हल्द्वानी: नैनीताल की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं ने लोगों का जीना मुहाल (Stray cattle terror in Haldwani) किया हुआ है. शहर हो या राष्ट्रीय राजमार्ग सभी जगहों पर आवारा पशुओं का आतंक है. आलम यह है कि पशुओं की वजह से होने वाले सड़क हादसों में इंसानों के साथ साथ पशुओं की भी जान जाने लगी है. दूसरी तरफ पशुपालन विभाग और नगर निगम इन पशुओं के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठा (Municipal Corporation Haldwani failed to ban stray animals) रहा है.
नैनीताल के हल्द्वानी में आवारा पशुओं का झुंड हाईवे की सड़कों पर कब्जा जमाए बैठा रहता है. जिसका नतीजा है कि तेज रफ्तार वाहन रात के अंधेरे में इन पशुओं के झुंड की चपेट में आ जाते हैं और वाहन में सवार लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं या तो गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. हल्द्वानी लालकुआं हाईवे (Stray cattle herd on Haldwani Lal Kuan Highway) पर इसी माह एक बाइक सवार गाय से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, शनिवार को भी हाईवे पर बाइक सवार युवक जानवरों की झुंड से टकरा गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
इतना ही नहीं, सड़क हादसे में लगातार पशुओं की भी जान जा रही है. वहीं, नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी पंकज उपाध्याय का कहना है कि फिलहाल आवारा पशुओं के रखने के लिए नगर निगम के पास कोई व्यवस्था नहीं है. कई बार देखा जाता है कि लोग अपने आवारा पशुओं को सड़कों पर छोड़ देते हैं. ऐसे में अब सड़कों पर आवारा पशुओं को छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.