रामनगर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सोमवार को बहुउद्देश्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सिविल जज सीनियर डिविजन इमरान मोहम्मद खान ने किया. इस दौरान लोगों को श्रम प्रवर्तन योजना, पीएम व्यापारी योजना, भवन निर्माण एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव इमरान मोहम्मद खान ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 39A में सभी के लिए न्याय की व्यवस्था की गई है. इस शिविर का आयोजन गरीबों और दुर्बल व्यक्तियों न्याय दिलाने किया गया है. लोगों में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता लाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है.
उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे जीवन को नष्ट कर देता है. नशे की लत से पीड़ित व्यक्तियों परिवारों के साथ ही समाज पर बोझ बन जाता है. युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित हैं. पीड़ितों को नशे के चंगुल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाए जा रहे हैं. नशा स्वास्थ्य के साथ सामाजिक और आर्थिक दोनों लिहाज से नुकसानदायक है. नशे से समाज में अपराध और गैरकानूनी हरकतों को बढ़ावा मिलता है.
पढ़ें- उड़ान प्रतियोगिता के लिए छात्रों में दिखा उत्साह, बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
उन्होंने कहा कि हिंसा, बलात्कार, चोरी और आत्महत्या जैसे कई अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह है. इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए. शिविर में लोगों को श्रम प्रवर्तन योजना, पीएम व्यापारी योजना, भवन निर्माण एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.