हल्द्वानी: नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के रहने वाला एक सेना के एक जवान जम्मू के उधमपुर में शहीद हुआ है. जवान के शाहिद होने की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के मल्ला गहना सुपाकोट के रहने वाले 27 वर्षीय दीपक पांडे कुमाऊं रेजीमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात थे. शनिवार रात जम्मू सेना हेडक्वार्टर से परिवार वालों को सूचना मिली कि दीपक पांडे शहीद हो गये हैं.
जवान के शहीद होने की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया. जिसके बाद परिवार वाले जम्मू कश्मीर को रवाना हुए हैं. शहीद जवान दीपक पांडे के चाचा चंद्रशेखर पांडे ने बताया शहीद जवान दीपक पांडे 2017 में कुमाऊं रेजीमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात हुआ था. इंटरमीडिएट और BA पढ़ाई के बाद सेना में भर्ती हुआ था. दीपक पांडे बंगाल इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात थे. वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू के उधमपुर में थी. परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन और एक बड़ा भाई है.
पढे़ं- केदारनाथ पैदल मार्ग पर मुसीबत बने ग्लेशियर प्वाइंट, मॉनसून से पहले ही बढ़ी मुश्किलें
दीपक के चाचा चंद्रशेखर पांडे ने बताया सेना के अधिकारियों का शनिवार रात फोन आया. उन्होंने बताया एक दुर्घटना के दौरान दीपक पांडे का देहांत हुआ है. इसकी सूचना के बाद परिवार में कोहराम में बचा हुआ है. दीपक पांडे का पार्थिव शरीर सोमवार तक पहुंचाने की उम्मीद है.
पढे़ं- भविष्य के लिए खतरा हो सकती हैं ग्लेशियर झीलें, उच्च हिमालई क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही संख्या