नैनीताल: नौनिहालों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आंचल अमृत योजना का 7 मार्च को शुभारंभ करने जा रहे हैं. इस योजना से प्रदेश के आंगनबाड़ी के करीब तीन लाख से अधिक बच्चों को फायदा होगा. बच्चों को हेल्दी बनाये रखने के लिए दूध फ्री दिया जाएगा. 7 मार्च को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत भी योजना का शुभारंभ करेंगे.
बताया जा रहा है कि प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े करीब तीन लाख बच्चों को इस योजना से फायदा होगा. योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े बच्चों को हफ्ते में दो बार दूध पिलाया जाएगा जिससे कि बच्चों में पौष्टिक तत्वों की कमी न हो. योजना के तहत बच्चों को सुगंधित फ्लेवर का मीठा दूध दिया जाएगा जिसमें वेनिला, चॉकलेट सहित कई अन्य फ्लेवर होंगे.
योजना के तहत आंचल दूध संघ दूध पाउडर आंगनबाड़ी केंद्रों को सप्लाई करेगा. दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इस योजना से प्रदेश के करीब तीन लाख बच्चों को फायदा होगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री 7 मार्च को देहरादून के परेड ग्राउंड में करेंगे.