ETV Bharat / state

अजय भट्ट ने लोकसभा में की मांग, हल्द्वानी रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर ब्रिज - हल्द्वानी में फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की मांग

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में हल्द्वानी में रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि वनभूलपुरा में रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज नहीं होने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ajay bhatt
अजय भट्ट
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 1:53 PM IST

हल्द्वानीः नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने सालों से लंबित पड़ी हल्द्वानी शहर की एक प्रमुख समस्या को लोकसभा में उठाया है. साथ ही केंद्र सरकार से तत्काल इस पर कार्य करने की मांग की है. सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी से गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज, खटीमा, टनकपुर, पिथौरागढ़ और नेपाल को जोड़ने वाले रास्ते में रेलवे के पास से ओवरब्रिज बनाने की मांग की है.

सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उठाया बनभूलपुरा फ्लाईओवर ब्रिज का मुद्दा

सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में कहा कि 'मेरी जो लोकसभा सीट है नैनीताल, उधमसिंह नगर, उसके नैनीताल जिले के अंतर्गत हल्द्वानी शहर में वनभूलपुरा एक जगह है. उसके रेलवे क्रॉसिंग के गेट नंबर-52 C पर एक फ्लाईओवर ब्रिज का होना बहुत जरूरी है. क्योंकि यह सड़क चोरगलिया और गौलापार के अतिरिक्त सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, टनकपुर, चंपावत, पिथौरागढ़ से होते हुए चाइना बॉर्डर तक जाती है. इसके अलावा नेपाल बॉर्डर तक भी यह सड़क है. इस सड़क में अक्सर जाम रहता है. जिससे हमारी आपातकालीन सेवाएं बाधित होती हैं.

ये भी पढ़ेंः लोक जनशक्ति पार्टी ने उठाई आवाज, गरीबों को मिले PM आवास योजना का लाभ

सांसद अजय भट्ट ने स्पीकर के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की है कि यह फ्लाईओवर ब्रिज तत्काल बनाया जाना चाहिए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके. आवागमन की सुविधा और बेहतर हो सके. इससे पहले सांसद अजय भट्ट ने सदन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

हल्द्वानीः नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने सालों से लंबित पड़ी हल्द्वानी शहर की एक प्रमुख समस्या को लोकसभा में उठाया है. साथ ही केंद्र सरकार से तत्काल इस पर कार्य करने की मांग की है. सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी से गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज, खटीमा, टनकपुर, पिथौरागढ़ और नेपाल को जोड़ने वाले रास्ते में रेलवे के पास से ओवरब्रिज बनाने की मांग की है.

सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उठाया बनभूलपुरा फ्लाईओवर ब्रिज का मुद्दा

सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में कहा कि 'मेरी जो लोकसभा सीट है नैनीताल, उधमसिंह नगर, उसके नैनीताल जिले के अंतर्गत हल्द्वानी शहर में वनभूलपुरा एक जगह है. उसके रेलवे क्रॉसिंग के गेट नंबर-52 C पर एक फ्लाईओवर ब्रिज का होना बहुत जरूरी है. क्योंकि यह सड़क चोरगलिया और गौलापार के अतिरिक्त सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, टनकपुर, चंपावत, पिथौरागढ़ से होते हुए चाइना बॉर्डर तक जाती है. इसके अलावा नेपाल बॉर्डर तक भी यह सड़क है. इस सड़क में अक्सर जाम रहता है. जिससे हमारी आपातकालीन सेवाएं बाधित होती हैं.

ये भी पढ़ेंः लोक जनशक्ति पार्टी ने उठाई आवाज, गरीबों को मिले PM आवास योजना का लाभ

सांसद अजय भट्ट ने स्पीकर के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की है कि यह फ्लाईओवर ब्रिज तत्काल बनाया जाना चाहिए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके. आवागमन की सुविधा और बेहतर हो सके. इससे पहले सांसद अजय भट्ट ने सदन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.