ETV Bharat / state

सांसद अजय भट्ट ने महिला समूह से की मुलाकात, आत्मनिर्भर बनने का दिया 'गुरुमंत्र'

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:05 AM IST

नैनीताल लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट ने बताया कि मौजूदा समय में सरकार की ओर से महिला समूहों को विशेष रूप से मदद पहुंचाई जा रही है. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त हो सके.

MP Ajay Bhatt in kaladhungi nainital updates
सांसद अजय भट्ट ने महिला समूहों का बढ़ाया हौसला.

कालाढूंगी: आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सरकार शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर भी खास ध्यान दे रही है. जिसके तहत ग्रामीण महिला समूहों को विशेष रूप से मदद पहुंचाई जा रही है. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी सशक्त हो सके. इस क्रम में विकास खंड कोटाबाग के गैबुआ खास गांव की महिलाओं से मिलकर सांसद अजय भट्ट ने उनका हौसला बढ़ाया.

सांसद अजय भट्ट ने महिला समूहों का बढ़ाया हौसला.

आत्मनिर्भर भारत को ग्रामीण क्षेत्रों में धरातल पर सार्थक करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैंय जिसके चलते न्याय पंचायत बैलपड़ाव के अंतर्गत ग्राम सभा गेबुआ खास में महिला स्वयं सहायता समूह को स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें समूह की महिलाओं द्वारा लॉक डाउन के दौरान मास्क, मोमबत्तियां आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-महिला वकील ने दारोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

ऐसे में सांसद नैनीताल लोकसभा अजय भट्ट ने भी समूह की महिलाओं के साथ मुलाकात की और समूहों के आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. इस मौके पर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि ग्रामीण क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने में समूह की पहल बहुत जरूरी है. जिसके चलते आगे भी महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा.

कालाढूंगी: आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सरकार शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर भी खास ध्यान दे रही है. जिसके तहत ग्रामीण महिला समूहों को विशेष रूप से मदद पहुंचाई जा रही है. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी सशक्त हो सके. इस क्रम में विकास खंड कोटाबाग के गैबुआ खास गांव की महिलाओं से मिलकर सांसद अजय भट्ट ने उनका हौसला बढ़ाया.

सांसद अजय भट्ट ने महिला समूहों का बढ़ाया हौसला.

आत्मनिर्भर भारत को ग्रामीण क्षेत्रों में धरातल पर सार्थक करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैंय जिसके चलते न्याय पंचायत बैलपड़ाव के अंतर्गत ग्राम सभा गेबुआ खास में महिला स्वयं सहायता समूह को स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें समूह की महिलाओं द्वारा लॉक डाउन के दौरान मास्क, मोमबत्तियां आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-महिला वकील ने दारोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप, जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

ऐसे में सांसद नैनीताल लोकसभा अजय भट्ट ने भी समूह की महिलाओं के साथ मुलाकात की और समूहों के आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. इस मौके पर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि ग्रामीण क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने में समूह की पहल बहुत जरूरी है. जिसके चलते आगे भी महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.