हल्द्वानी: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में दिल्ली के कुशाग्र रावत ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. गुरुवार को हुए स्विमिंग इवेंट में कुशाग्र ने राष्ट्रीय खेलों का नया मीट रिकॉर्ड भी बनाया है. इससे पहले गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल में भी कुशाग्र ने 15.38.78 मिनट के साथ रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
दिल्ली के कुशाग्र रावत ने बनाया नेशनल गेम्स का रिकॉर्ड: नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर के मानसखंड तरणताल में गुरुवार देर शाम फाइनल मुकाबले हुए. 1500 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग में पुरुष वर्ग में कुशाग्र ने 15.37.79 मिनट का समय लेकर गोल्ड जीता. मध्य प्रदेश के अद्वैत पेज ने 15.55.95 मिनट में रेस पूरी की और रजत अपने नाम किया. गुजरात के आर्यन नेहरा ने 16.08.93 मिनट का समय लेकर कांस्य पदक जीता. गौरतलब है कि 1500 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड अद्वैत पेज के नाम है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में 15:23.66 मिनट का समय निकाला था.
तमिलनाडु के धनुष ने जीता गोल्ड मेडल: पुरुष वर्ग की 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्विमिंग इवेंट में तमिलनाडु के धनुष एस ने 2.19.78 मिनट के समय के साथ रेस पूरी की और स्वर्ण पदक जीता. कर्नाटक के माणिकांता एल ने 2.21.78 मिनट का समय लेकर रजत पदक जीता. झारखण्ड के प्रताप राना ने 2.24.61 मिनट का समय लेकर कांस्य पदक जीता.
केरल की हर्षिता को भी स्वर्ण पदक: महिला वर्ग के 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्विमिंग में केरल की हर्षिता जयराम ने स्वर्ण जीता. हर्षिता ने 2.42.38 मिनट का समय में रेस पूरी की. इससे पहले 37वें राष्ट्रीय खेल में भी हर्षिता ने स्वर्ण पदक जीता था. वहीं तमिलनाडु की श्रीनिथी नटेशन ने 2.42.44 मिनट का समय लेकर 38वें राष्ट्रीय खेल में दूसरा रजत पदक जीता. ओडिशा की दिव्यज्योति प्रधान ने 2.45.56 मिनट का समय लेकर कांस्य अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें:
- गोल्ड मेडल के लिए केरल की इस खिलाड़ी ने बाल किए कुर्बान, विनेश फोगाट की ओलंपिक वाली कहानी याद आई
- 38वें नेशनल गेम्स का चौथा दिन, आज फुटबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन के साथ होंगी ये प्रतियोगिताएं, एक क्लिक में देखें
- नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर कर्नाटक, मणिपुर ने भी दिखाय दम, 13वें नबंर पर उत्तराखंड
- उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर लक्ष्य रायचंदानी ने बनाया रिकॉर्ड, BCCI नमन अवॉर्ड के लिए हुआ चयन
- ये भी पढ़ें- नेशनल गेम्स में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, उत्तराखंड ने पुरुष वर्ग में दूसरा लीग मैच जीता, राजस्थान को 3-1 से हराया