ETV Bharat / state

MP अजय भट्ट ने कोरोना से लड़ने के लिए दिए 1 करोड़ 6 लाख रुपए - Haldwani 10 corona patients died

सांसद अजय भट्ट ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सांसद निधि से ₹1 करोड़ 6 लाख रुपए ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन प्लांट सहित 2000 ऑक्सीमीटर खरीदने के लिए नैनीताल जिलाधिकारी को जारी किए हैं.

सांसद अजय भट्ट ने दिए 1 करोड़ 6 लाख रूपए
सांसद अजय भट्ट ने दिए 1 करोड़ 6 लाख रूपए
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:17 PM IST

हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट ने सांसद निधि से ₹1 करोड़ 6 लाख रुपए ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन प्लांट सहित 2000 ऑक्सीमीटर खरीदने के लिए नैनीताल जिलाधिकारी को जारी किए हैं. जिससे महामारी के दौर में कोरोना संक्रमितों को बेहतर उपचार मिल सकेगा.

सांसद अजय भट्ट ने दिए  1 करोड़ 6 लाख रूपए
सांसद अजय भट्ट ने दिए 1 करोड़ 6 लाख रूपए

सांसद अजय भट्ट ने कोरोना महामारी के मद्देनजर नैनीताल जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ₹45 लाख रुपए ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्वीकृत किए हैं. इसके साथ ही 300 डी टाइप जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए 45 लाख रुपए आवंटित किए हैं. साथ ही 16 लाख रुपए की लागत से 2000 पल्स ऑक्सीमीटर खरीदने के लिए जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र लिखकर तत्काल धनराशि अवमुक्त की है.

गौरतलब है कि सांसद अजय भट्ट लगातार अस्पतालों की स्थिति और कोविड-19 के लिए आवश्यक उपकरणों की जरूरत पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने जिले में आवश्यकता को देखते हुए तत्काल धनराशि आवंटित करने का कार्य किया है. इससे पूर्व भी सांसद अजय भट्ट ने आवश्यकता पड़ने पर न सिर्फ एंबुलेंस की व्यवस्था की, बल्कि पिछले वर्ष भी सांसद निधि का इस्तेमाल कोविड-19 से लोगों की जान बचाने के लिए किया.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे में मिले कोरोना के 5890 नए संक्रमित, रिकॉर्ड 180 मरीजों की मौत

वहीं, हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. जबकि 30 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए. एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों की ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को 30 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. जबकि इलाज के दौरान 10 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अस्पताल में अभी भी 439 मरीज भर्ती हैं.

हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट ने सांसद निधि से ₹1 करोड़ 6 लाख रुपए ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन प्लांट सहित 2000 ऑक्सीमीटर खरीदने के लिए नैनीताल जिलाधिकारी को जारी किए हैं. जिससे महामारी के दौर में कोरोना संक्रमितों को बेहतर उपचार मिल सकेगा.

सांसद अजय भट्ट ने दिए  1 करोड़ 6 लाख रूपए
सांसद अजय भट्ट ने दिए 1 करोड़ 6 लाख रूपए

सांसद अजय भट्ट ने कोरोना महामारी के मद्देनजर नैनीताल जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ₹45 लाख रुपए ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्वीकृत किए हैं. इसके साथ ही 300 डी टाइप जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए 45 लाख रुपए आवंटित किए हैं. साथ ही 16 लाख रुपए की लागत से 2000 पल्स ऑक्सीमीटर खरीदने के लिए जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र लिखकर तत्काल धनराशि अवमुक्त की है.

गौरतलब है कि सांसद अजय भट्ट लगातार अस्पतालों की स्थिति और कोविड-19 के लिए आवश्यक उपकरणों की जरूरत पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने जिले में आवश्यकता को देखते हुए तत्काल धनराशि आवंटित करने का कार्य किया है. इससे पूर्व भी सांसद अजय भट्ट ने आवश्यकता पड़ने पर न सिर्फ एंबुलेंस की व्यवस्था की, बल्कि पिछले वर्ष भी सांसद निधि का इस्तेमाल कोविड-19 से लोगों की जान बचाने के लिए किया.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे में मिले कोरोना के 5890 नए संक्रमित, रिकॉर्ड 180 मरीजों की मौत

वहीं, हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. जबकि 30 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए. एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों की ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को 30 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. जबकि इलाज के दौरान 10 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अस्पताल में अभी भी 439 मरीज भर्ती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.