ETV Bharat / state

27 अगस्त को नैनीताल में आयोजित होगी माउंटेन मानसून मैराथन - Mountain Monsoon Marathon in Nainital

27 अगस्त को नैनीताल में माउंटेन मानसून मैराथन का आयोजन किया जाएगा. माउंटेन मानसून मैराथन में देश के साथ ही विदेश के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करते हैं. इस साल माउंटेन मानसून मैराथन में 1000 धावकों के पहुंचने की उम्मीद है.

Mountain Monsoon Marathon
माउंटेन मानसून मैराथन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2023, 10:09 PM IST

नैनीताल: हर साल आयोजित होने वाली रन टू लीव माउंटेन मानसून मैराथन का आयोजन 27 अगस्त को किया जाएगा. मैराथन को लेकर आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जानकारी देते हुए रन टू लाइव के अध्यक्ष हरीश तिवारी ने बताया मैराथन को चार वर्गों 21 किलो मीटर महिला, पुरुष और वेटरन वर्ग।10 किलो मीटर महिला, पुरुष और वेटरन वर्ग में आयोजित किया जाएगा.

मैराथन में प्रथम आने वाले धावक को 50 हजार, द्वितीय 25 हजार,तृतीय स्थान पर रहने वाली धावक को 20 हजार,चतुर्थ 15 हजार,पांचवें स्थान पर आने वाले धावक को 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा. महिला वर्ग में प्रथम आने वाली धावक को 25000,द्वितीय को 15 और तृतीय स्थान पर रहने वाली धावक को 10000 का ईनाम दिया जाएगा. मैराथन को लेकर अब तक देश भर के करीब 12 राज्यों से 500 से अधिक धावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाये हैं. मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए केन्या, बांग्लादेश, नीदरलैंड समेत अन्य देशों के धावकों की क्वेरी आ रही है. मैराथन में भारतीय सेना के धावक भी प्रतिभाग करेंगे.

पढे़ं- Joshimath Landslide: इस मॉडल को अपनाकर भू-धंसाव से बच सकेंगे जोशीमठ जैसे संवेदनशील शहर, जानें पूरा प्लॉन

रन टू लीव संस्था के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी धावकों को प्रोत्साहित करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए मैराथन का हर साल आयोजन करते हैं. जिसमें देश-विदेश समेत स्थानीय स्कूलों के करीब 1000 से अधिक धावक प्रतिभा करते हैं. इस बार नैनीताल में 27 अगस्त को मैराथन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें करीब 1000 धावकों के पहुंचने की उम्मीद है. मैराथन के दौरान खेलों और पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को संस्था के द्वारा छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी.

नैनीताल: हर साल आयोजित होने वाली रन टू लीव माउंटेन मानसून मैराथन का आयोजन 27 अगस्त को किया जाएगा. मैराथन को लेकर आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जानकारी देते हुए रन टू लाइव के अध्यक्ष हरीश तिवारी ने बताया मैराथन को चार वर्गों 21 किलो मीटर महिला, पुरुष और वेटरन वर्ग।10 किलो मीटर महिला, पुरुष और वेटरन वर्ग में आयोजित किया जाएगा.

मैराथन में प्रथम आने वाले धावक को 50 हजार, द्वितीय 25 हजार,तृतीय स्थान पर रहने वाली धावक को 20 हजार,चतुर्थ 15 हजार,पांचवें स्थान पर आने वाले धावक को 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा. महिला वर्ग में प्रथम आने वाली धावक को 25000,द्वितीय को 15 और तृतीय स्थान पर रहने वाली धावक को 10000 का ईनाम दिया जाएगा. मैराथन को लेकर अब तक देश भर के करीब 12 राज्यों से 500 से अधिक धावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाये हैं. मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए केन्या, बांग्लादेश, नीदरलैंड समेत अन्य देशों के धावकों की क्वेरी आ रही है. मैराथन में भारतीय सेना के धावक भी प्रतिभाग करेंगे.

पढे़ं- Joshimath Landslide: इस मॉडल को अपनाकर भू-धंसाव से बच सकेंगे जोशीमठ जैसे संवेदनशील शहर, जानें पूरा प्लॉन

रन टू लीव संस्था के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी धावकों को प्रोत्साहित करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए मैराथन का हर साल आयोजन करते हैं. जिसमें देश-विदेश समेत स्थानीय स्कूलों के करीब 1000 से अधिक धावक प्रतिभा करते हैं. इस बार नैनीताल में 27 अगस्त को मैराथन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें करीब 1000 धावकों के पहुंचने की उम्मीद है. मैराथन के दौरान खेलों और पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को संस्था के द्वारा छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.