हल्द्वानी: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन-12 में धूम मचा रहे उत्तराखंड के पवनदीप राजन उस वक्त भावुक हो उठे जब चंपावत से उनकी मां इंडियन आइडल के मंच पर पहुंची. उत्तराखंड के ही मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने जब मंच पर पवनदीप राजन से उत्तराखंड से एक शानदार तोहफा देने की बात कही तो मंच पर हर कोई हैरान था, कि आखिर जुबिन नौटियाल क्या लेकर आए हैं. लेकिन थोड़ी देर में ही उस सरप्राइज को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई. क्योंकि उत्तराखंड से पवनदीप राजन की मां इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचते ही अपने लाल से लिपट गई.
इंडियन आइडल के मंच पर पवनदीप की मां को देखकर हर किसी ने उनकी खूब तारीफ की. पवनदीप ने इस तोहफे के लिए इंडियन आइडल का धन्यवाद किया. इस दौरान पवनदीप की मां ने कहा कि पहले तो यह मेरा बेटा था अब पूरे उत्तराखंड का बेटा हो गया है.
पढ़ें: उत्तराखंड के पवनदीप इंडियन आइडल के मंच पर मचा रहे धमाल, CM त्रिवेंद्र ने की वोट अपील
इंडियन आइडल के मंच पर उत्तराखंड के दो शानदार गीत गाकर ने सबका दिल जीत लिया है. गौरतलब है कि उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन इंडियन आइडल की सीजन-12 में अपनी सुरीली आवाज के दम पर एक-एक कर नये आयाम छू रहे हैं और उत्तराखंड की जनता उन्हें विनर के रूप में देख रही है. देशभर से उनकी फैन फॉलोइंग न सिर्फ बढ़ रही है, बल्कि उन्हें लगातार वोट भी कर रही है.