हल्द्वानीः लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चिटफंड कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है.
बता दें कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के राजीव नगर की रहने वाली महिला उषा देवी ने तहरीर देते हुए कहा है कि प्रदेश के रामपुर का रहने वाला देशराज श्रीवास्तव अपने राजीव नगर में किराए के मकान में रह कर अपने आप को लखनऊ की एक चिटफंड कंपनी का एजेंट बताकर लोगों से अच्छा ब्याज देने की बात कर पैसा जमा करने का काम करता था. वहीं कुछ दिनों तक देशराज लोगों का पैसा समय-समय पर लौटाता रहा, लेकिन अब वो लोगों का पैसा लेकर फरार हो गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 'आत्मनिर्भर' हो रहा हस्तशिल्प उद्योग, 'ऑनलाइन' से आसमान छू रही उम्मीदें
वहीं, चिटफंड के नाम पर अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बाद कई लोग अपने साथ हुए धोखाधड़ी का मामला लेकर थाने में पहुंच रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उषा देवी की तहरीर पर देशराज श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उषा देवी देवी ने तहरीर देते हुए कहा है कि देशराज श्रीवास्तव द्वारा करीब 200000 चिटफंड कंपनी में जमा करा कर धोखाधड़ी की गई है. बताया जा रहा है कि देशराज श्रीवास्तव द्वारा कई अन्य लोगों के साथ भी चिटफंड के नाम पर धोखाधड़ी की गई है और लाखों रुपए लेकर यहां से फरार हो गया है.
वहीं लालकुआं कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 420, धारा 3/4 इनामी चिटफंड धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.