ETV Bharat / state

सूखे से पहाड़ की 90% से अधिक फसल हुई नष्ट, मुआवजे की मांग - हल्द्वानी विधायक राम सिंह कैड़ा

सूखे के चलते पहाड़ की 90% से अधिक फसल और बागवानी नष्ट हो गई है. वहीं, विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार से सूखा घोषित करने की मांग उठाई है.

haldwani
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 6:08 PM IST

हल्द्वानी: चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने न सिर्फ दुनिया में हाहाकर मचाया बल्कि अर्थिक व्यवस्था भी चौपट कर दी है. इस कारण देश को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस महामारी ने हर वर्ग को प्रभावित किया तो किसान भी इसे अछूते नहीं रहे. जो अभी तक नहीं उबर पाये हैं. वहीं, अब किसानों के सामने वर्षा काल में पहाड़ों पर कम वर्षा और बर्फबारी नहीं होने के चलते सूखे का संकट गहरा रहा है. ऐसे में पहाड़ के किसानों ने सूखे से हुए नुकसान के लिए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार से भीमताल विधानसभा क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है.

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा.
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि इस वर्ष भीषण सूखा पड़ा है. जिसके चलते उनके क्षेत्र के 90% से अधिक फसल और बागवानी पूरी तरह से सूख चुकी है. उन्होंने कहा कि पहाड़ के किसानों की मुख्य आमदनी का स्रोत किसानी और बागवानी है. आलू, मटर और गेहूं की फसल सूखे की चपेट में आने से पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. इसके अलावा बागवानी भी पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है. ऐसे में वहां के किसानों के आगे अब आर्थिक संकट पैदा हो गया है.पढ़ें:हरिद्वार: बैरागी कैंप में लगी भीषण आग, दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों के हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.

हल्द्वानी: चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने न सिर्फ दुनिया में हाहाकर मचाया बल्कि अर्थिक व्यवस्था भी चौपट कर दी है. इस कारण देश को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस महामारी ने हर वर्ग को प्रभावित किया तो किसान भी इसे अछूते नहीं रहे. जो अभी तक नहीं उबर पाये हैं. वहीं, अब किसानों के सामने वर्षा काल में पहाड़ों पर कम वर्षा और बर्फबारी नहीं होने के चलते सूखे का संकट गहरा रहा है. ऐसे में पहाड़ के किसानों ने सूखे से हुए नुकसान के लिए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार से भीमताल विधानसभा क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है.

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा.
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि इस वर्ष भीषण सूखा पड़ा है. जिसके चलते उनके क्षेत्र के 90% से अधिक फसल और बागवानी पूरी तरह से सूख चुकी है. उन्होंने कहा कि पहाड़ के किसानों की मुख्य आमदनी का स्रोत किसानी और बागवानी है. आलू, मटर और गेहूं की फसल सूखे की चपेट में आने से पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. इसके अलावा बागवानी भी पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है. ऐसे में वहां के किसानों के आगे अब आर्थिक संकट पैदा हो गया है.पढ़ें:हरिद्वार: बैरागी कैंप में लगी भीषण आग, दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों के हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.