ETV Bharat / state

Stone in Stomach: रामनगर में महिला के पेट से निकली 70 से अधिक पथरी, हैरान हुए डॉक्टर - 70 stones from woman stomach in Ramnagar

रामनगर में एक महिला के पेट से 70 से अधिक पथरी निकली है. महिला अल्मोड़ा के मानिला इलाके की रहने वाली है.

Etv Bharat
रामनगर में महिला के पेट से निकली 70 से अधिक पथरी
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:14 PM IST

रामनगर: उपचार के दौरान रामनगर के प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक ने एक महिला के पेट से 70 से अधिक पथरी निकाली. अभी फिलहाल महिला पूरी तरह स्वस्थ है. महिला को पेट की शिकायत के बाद उसके गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. जहां से उसे उपचार के लिए रामनगर लाया गया.

बता दें अल्मोड़ा जनपद के मानिला इलाके की रहने वाली 60 वर्षीय महिला विमला देवी पेट दर्द से परेशान थी. बुधवार को महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद गांव के कुछ लोग आपस में चंदा करके महिला को उपचार के लिए रामनगर के प्राइवेट अस्पताल पहुंचे. जहां के एमडी डॉ अभिषेक अग्रवाल ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया. जिसके बाद उसकी पित्त की थैली का ऑपरेशन किया गया.

महिला की 20 सेंटीमीटर की पित्त की थैली से 70 से अधिक पथरी निकली. डॉक्टर ने बताया पित्त की थैली में पूरी तरह मवाद भर गया था. अगर समय पर महिला का ऑपरेशन नहीं किया जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी. उन्होंने बताया उनके द्वारा पहली बार इतनी बड़ा पित्त की थैली का ऑपरेशन किया गया है.

पढे़ं- Joshimath Crisis: आफत में जान! लकड़ी के सहारे रुकेगी भारी-भरकम चट्टान? टेंपरेरी अरेंजमेंट पर आई सफाई

डॉक्टर अभिषेक ने कहा आमतौर पर पित्त की थैली 4 से 5 सेंटीमीटर की होती है. महिला की थैली 20 सेंटीमीटर की थी, जो हैरान करने वाली बात है. उन्होंने बताया महिला पूरी तरह स्वस्थ है. उन्होंने बताया पहले महिला को गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था. जहां महिला को दर्द से राहत देने के लिए एक इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं था. जिसके बाद महिला को रामनगर लाया गया.

रामनगर: उपचार के दौरान रामनगर के प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक ने एक महिला के पेट से 70 से अधिक पथरी निकाली. अभी फिलहाल महिला पूरी तरह स्वस्थ है. महिला को पेट की शिकायत के बाद उसके गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. जहां से उसे उपचार के लिए रामनगर लाया गया.

बता दें अल्मोड़ा जनपद के मानिला इलाके की रहने वाली 60 वर्षीय महिला विमला देवी पेट दर्द से परेशान थी. बुधवार को महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद गांव के कुछ लोग आपस में चंदा करके महिला को उपचार के लिए रामनगर के प्राइवेट अस्पताल पहुंचे. जहां के एमडी डॉ अभिषेक अग्रवाल ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया. जिसके बाद उसकी पित्त की थैली का ऑपरेशन किया गया.

महिला की 20 सेंटीमीटर की पित्त की थैली से 70 से अधिक पथरी निकली. डॉक्टर ने बताया पित्त की थैली में पूरी तरह मवाद भर गया था. अगर समय पर महिला का ऑपरेशन नहीं किया जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी. उन्होंने बताया उनके द्वारा पहली बार इतनी बड़ा पित्त की थैली का ऑपरेशन किया गया है.

पढे़ं- Joshimath Crisis: आफत में जान! लकड़ी के सहारे रुकेगी भारी-भरकम चट्टान? टेंपरेरी अरेंजमेंट पर आई सफाई

डॉक्टर अभिषेक ने कहा आमतौर पर पित्त की थैली 4 से 5 सेंटीमीटर की होती है. महिला की थैली 20 सेंटीमीटर की थी, जो हैरान करने वाली बात है. उन्होंने बताया महिला पूरी तरह स्वस्थ है. उन्होंने बताया पहले महिला को गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था. जहां महिला को दर्द से राहत देने के लिए एक इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं था. जिसके बाद महिला को रामनगर लाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.