हल्द्वानीः शहर के सबसे बड़े महिला अस्पताल में मरीजों की लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए कवायद तेज कर दी है. पहले से 100 बेड के अस्पताल को अब 150 बेड का बनाया जा रहा है. जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से 5 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति मिल गई है. नए प्रस्ताव के तहत 50 बेड और अतिरिक्त बनाए जाएंगे.
प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि हल्द्वानी शहर में लगातार बढ़ती जनसंख्या और अस्पताल में बढ़ते भीड़ के मद्देनजर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को अस्पताल की व्यवस्थाओं को और ठीक करने के लिए डीपीआर तैयार कर भेजी गयी थी. जिसके तहत भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए अनुमति दे दी है.
अस्पताल निर्माण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है. उन्होंने बताया कि महिला अस्पताल में पहले से 100 बेड का अस्पताल का संचालन हो रहा था, लेकिन प्रस्ताव के बाद 50 बेड और बढ़ाए जाएंगे. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अस्पताल निर्माण के लिए पेयजल निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था बनाया गया है.
पढ़ेंः कोरोना से बचाव को लेकर SDRF ने भी संभाला मोर्चा
डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि नए प्रस्ताव के तहत हाईटेक भवन तैयार किया जाएगा, जहां मरीजों को उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा जच्चा-बच्चा के लिए अतिरिक्त वार्ड भी बनाए जाएंगे. जिससे कि नवजात बच्चों को इलाज मिल सके. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के महिला अस्पताल में रोजाना ओपीडी की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वर्तमान में ओपीडी की संख्या 500 से अधिक हो चुकी है.