रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मोहान क्षेत्र में लंबे समय से एक हाथी उत्पाद मचा रहा है. जिसे पकड़ने के लिए प्रशासन लगातार उसे ट्रैक करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अभी तक हाथी का कुछ पता नहीं चल पाया है. जिससे प्रभावित क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही रोककर बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके.
सीटीआर निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि हाथी को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम मॉनिटरिंग करने के लिए जंगल में गश्त कर रही है. उन्होंने कहा कि हाथी की मॉनिटरिंग के बाद रेस्क्यू कर उस पर रेडियो ट्रैकर लगाया जाएगा. जिससे हाथी की सही लोकेशन का पता चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल हाथी के मैदानी क्षेत्र में आने का इंतजार किया जा रहा है.
पढ़ें- सेना ने 89 मोबाइल एप किए प्रतिबंधित, 15 जुलाई तक हटाने के निर्देश
रामनगर सीटीआर और वन प्रभाग सीमा क्षेत्र में हाथी के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है. मोहान से होकर गुजरने वाले वाहनों पर आये दिन हाथी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही लोगों पर हमला कर रहा है. बीते कुछ समय पहले हाथी के हमले में एक शिक्षक की जान चली गयी थी. जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने रेडियो कॉलर लगाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए थे.