ETV Bharat / state

बंशीधर भगत का कालाढूंगी में जोरदार स्वागत, सीएम चेहरे को लेकर कही ये बात - Uttarakhand Politics News

कालाढूंगी से नवनिर्वाचित विधायक बंशीधर भगत का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर बंशीधर भगत ने सीएम चेहरे को लेकर कहा कि उत्तराखंड विधानमंडल है उसको तय करना है कि कौन मुख्यमंत्री का चेहरा होगा.

kaladhungi
बंशीधर भगत का कालाढूंगी में जोरदार स्वागत
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 1:58 PM IST

कालाढूंगी: कालाढूंगी से नवनिर्वाचित विधायक बंशीधर भगत का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पार्टीजनों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. साथ ही उनके समर्थन में नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं के स्वागत से खुश भगत ने सभी के प्रति आभार जताया. साथ ही भाजपा को भारी बहुमत देने के लिए राज्यवासियों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया.

इस मौके पर बंशीधर भगत ने सीएम चेहरे को लेकर कहा कि उत्तराखंड विधानमंडल है उसको तय करना है कि कौन मुख्यमंत्री का चेहरा होगा. बंशीधर भगत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ विधायक होने के नाते उन्हें प्रोटेम स्पीकर का पद दिया गया है. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बंशीधर भगत ने बताया कि अभी कोई भी नाम फाइनल नहीं हुआ है. इस नाम को लेकर भी पार्टी हाईकमान निश्चित करेगा कि किसको मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसी के साथ ही कुमाऊं मंडल में पुष्कर धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की कवायद शुरू हो चुकी है.

पढ़ें- हरीश रावत अफीम चटाकर करते हैं सम्मोहित, मेरा नशा 35 साल में टूटा- रणजीत रावत

कालाढूंगी सीट पर बंशीधर भगत ने शानदार जीत हासिल की है. भाजपा के बंशीधर भगत ने न केवल अपना किला बचाया बल्कि सबसे अधिक अंतर से जीत दर्ज करने का कारनाम भी कर दिखाया है. इस सीट पर बंशीधर भगत और कांग्रेस के महेश शर्मा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी.

कालाढूंगी: कालाढूंगी से नवनिर्वाचित विधायक बंशीधर भगत का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पार्टीजनों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. साथ ही उनके समर्थन में नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं के स्वागत से खुश भगत ने सभी के प्रति आभार जताया. साथ ही भाजपा को भारी बहुमत देने के लिए राज्यवासियों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया.

इस मौके पर बंशीधर भगत ने सीएम चेहरे को लेकर कहा कि उत्तराखंड विधानमंडल है उसको तय करना है कि कौन मुख्यमंत्री का चेहरा होगा. बंशीधर भगत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ विधायक होने के नाते उन्हें प्रोटेम स्पीकर का पद दिया गया है. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बंशीधर भगत ने बताया कि अभी कोई भी नाम फाइनल नहीं हुआ है. इस नाम को लेकर भी पार्टी हाईकमान निश्चित करेगा कि किसको मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसी के साथ ही कुमाऊं मंडल में पुष्कर धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की कवायद शुरू हो चुकी है.

पढ़ें- हरीश रावत अफीम चटाकर करते हैं सम्मोहित, मेरा नशा 35 साल में टूटा- रणजीत रावत

कालाढूंगी सीट पर बंशीधर भगत ने शानदार जीत हासिल की है. भाजपा के बंशीधर भगत ने न केवल अपना किला बचाया बल्कि सबसे अधिक अंतर से जीत दर्ज करने का कारनाम भी कर दिखाया है. इस सीट पर बंशीधर भगत और कांग्रेस के महेश शर्मा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.