हल्द्वानीः चोरगलिया थाना क्षेत्र के गौलापार में एक डेढ़ वर्षीय मासूम की सिंचाई गूल में गिरने मौत हो गई. मासूम का शव गूल में बहता हुआ कुछ दूरी पर बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, गौलापार के रामबाग में यूपी के पीलीभीत का रहने वाला मजदूर परिवार किराए के कमरे में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है. शुक्रवार को मजदूर की डेढ़ वर्षीय बेटी रौनक घर के आगे खेल रही थी. तभी अचानक से घर के सामने से बह रही सिंचाई विभाग के गूल में जा गिरी और बह गई.
ये भी पढे़ंः कुमाऊं कमिश्नर ने लापरवाह अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- CM हेल्पलाइन को गंभीरता से लें
उधर, परिजनों ने मासूम की तलाश शुरू की. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी. गूल में गिरने से मासूम काफी दूर तक बह गई थी. काफी खोजबीन के बाद बच्ची का शव गूल से बरामद हुआ. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मजदूर की इकलौती बेटी थी. इस घटना के बाद मजदूर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.