हल्द्वानी: राजकीय संप्रेक्षण गृह से फरार किशोरों में पुलिस ने 5 किशोरों को बरामद कर लिया है. वहीं, इसमें एक किशोर ऐसा सामने आया है जिसका भरा पूरा परिवार है. उसके दो बच्चे भी हैं. मगर अभी भी पुलिस के नजरों में फरार किशोर नाबालिग है. ऐसे में पुलिस अब नाबालिग की डाक्यूमेंट्स और उसका मेडिकल परीक्षण करने की तैयारी में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि जब पुलिस उसके घर पहुंची तो उसकी पत्नी और दो बच्चों को देख हैरान रह गई. आरोपी एनडीपीएस एक्ट के जुर्म में शैक्षिक अभिलेखों में नाबालिग होने के कारण इस कथित बाल अपराधी को राजकीय संप्रेक्षण गृह में रखा गया था, जो गुरुवार देर सुबह छह अन्य किशोरों के साथ फरार हो गया था. फरार होने वाले सभी साथियों का ये मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
पढ़ें- सरकार के 4 साल CM को बदलना, नाकामियों और विफलताओं को दर्शाता है- देवेंद्र
फरार होने वाला किशोर लालकुआं के सुभाषनगर में रहने वाला यह कथित किशोर आठ मार्च को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था. बताया जा रहा है है कि चार साल पहले ही उसका विवाह हो चुका है. उसकी ढ़ाई साल की बेटी व नौ महीने का बेटा भी है. पुलिस का कहना है कि शैक्षणिक व अन्य दस्तावेजों में नाबालिग होने से आपराधिक घटना में लिप्त होने पर उसे राजकीय संप्रेक्षण गृह में रखा गया है.
पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे CM तीरथ, ₹130 करोड़ लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण
एसपी सिटी हल्द्वानी जगदीश चंद्र का कहना है कि पुलिस उसका मेडिकल परीक्षण कराएगी. जिसके आधार पर उसकी वास्तविक उम्र का पता चल सकेगा. पुलिस ने शैक्षणिक अभिलेखों की जांच करने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि किशोर सुधार गृह से फरार 7 किशोरों में 5 किशोरों की बरामदगी की जा चुकी है. दो किशोरों की तलाश के लिए दिल्ली और अन्य जगहों पर तलाश की जा रही है.