हल्द्वानी: जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख अध्यक्षों के चुनाव में पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त मामले में हाई कोर्ट की सख्ती के बाद अब सरकार भी गंभीर हो गई है. हल्द्वानी पहुंचे पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि खरीद-फरोख्त मामले में अब सरकार गंभीर है और हाईकोर्ट के निर्णय का सरकार स्वागत करती है.
अरविंद पांडे ने यह भी कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार ने एनसीआरटी लागू किया. इसके अलावा पंचायत में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने दो बच्चों के अभिभावक को चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष के चुनाव में पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त ना हो, हाईकोर्ट के इस फैसले का सरकार स्वागत करती है.
यह भी पढ़ें-कमलेश तिवारी हत्याकांड: हिंदू संगठन के लोगों का फूटा गुस्सा, ISIS का जलाया पुतला
गौरतलब है कि ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में पंचायतों में चुने सदस्यों की जमकर खरीद फरोख्त होती थी, जिसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने निर्वाचन विभाग और सरकार को निर्देशित किया है कि खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाई जाए साथ ही खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ एफआईआरदर्ज कर कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: फैकल्टी की कमी से जूझ रहा राजकीय मेडिकल कॉलेज, दो और डॉक्टरों का इस्तीफा
इस दौरान अरविंद पांडे ने हल्द्वानी खेल स्टेडियम में जी जितसु कराटे प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और कहा कि प्रदेश में खेल की अपार संभावना है. उन्होंने कहा कि यदि युवा खेल को अपना मिशन लेकर काम करे तो वह काफी ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है.