ETV Bharat / state

खनन कारोबारियों ने डीएम ऑफिस का किया घेराव, NH जाम करने की दी चेतावनी

खनन कारोबारियों का चढ़ा पारा. डीएम ऑफिस का किया घेराव. मांगे पूरी ना होने पर हाई-वे जाम करने की चेतावनी दी.

हल्द्वानी खनन कारोबारियों का विरोध.
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 5:30 AM IST

नैनीतालः हल्द्वानी के नंधौर में खनन कार्य शुरू और खनन वाहनों का रजिस्ट्रेशन ना होने से खनन कारोबारियों में भारी आक्रोश है. इसी के तहत खनन करोबारियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी का घेराव किया. साथ ही उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, उन्होंने मांगे पूरी ना होने पर हाई-वे जाम करने की चेतावनी दी.


सोमवार को करीब दर्जन भर खनन कारोबारियों ने डीएम वीके सुमन मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खनन शुरू करने और खनन वाहनों के रजिस्ट्रेशन में अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी से बातचीत की, लेकिन उनकी सहमति नहीं बन पाई. जिससे खनन कारोबारियों का पारा चढ़ गया और डीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गये.

प्रदर्शन करते खनन कारोबारी.
undefined


खनन कारोबारियों ने प्रशासन पर खनन में मिली भगत का आरोप लगाया. खनन करोबरियों का कहना है कि खनन के लिए बाहरी गाड़ियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. बाहरी लोग खनन का काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि बाहरी लोगों के आने से क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है.


वहीं, उन्होंने मंगलवार यानि आज से खनन के काम को पूरी तरह से बंद करने और हाई-वे को जाम करने का ऐलान किया है. साथ ही जल्द खनन खोलने और अनियमितता बंद ना किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

नैनीतालः हल्द्वानी के नंधौर में खनन कार्य शुरू और खनन वाहनों का रजिस्ट्रेशन ना होने से खनन कारोबारियों में भारी आक्रोश है. इसी के तहत खनन करोबारियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी का घेराव किया. साथ ही उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, उन्होंने मांगे पूरी ना होने पर हाई-वे जाम करने की चेतावनी दी.


सोमवार को करीब दर्जन भर खनन कारोबारियों ने डीएम वीके सुमन मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खनन शुरू करने और खनन वाहनों के रजिस्ट्रेशन में अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी से बातचीत की, लेकिन उनकी सहमति नहीं बन पाई. जिससे खनन कारोबारियों का पारा चढ़ गया और डीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गये.

प्रदर्शन करते खनन कारोबारी.
undefined


खनन कारोबारियों ने प्रशासन पर खनन में मिली भगत का आरोप लगाया. खनन करोबरियों का कहना है कि खनन के लिए बाहरी गाड़ियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. बाहरी लोग खनन का काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि बाहरी लोगों के आने से क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है.


वहीं, उन्होंने मंगलवार यानि आज से खनन के काम को पूरी तरह से बंद करने और हाई-वे को जाम करने का ऐलान किया है. साथ ही जल्द खनन खोलने और अनियमितता बंद ना किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

Intro:स्लग-विरोध

रिपोर्ट-गौरव जोशी

स्थान-नैनीताल

कल हल्द्वानी मे खनन कारोबारी करंगे हल्द्वानी चोर गलिया NH जाम-

एंकर-हल्द्वानी के नंधोर मे खनन शुरु ना होने व खनन वाहनो का रजिस्टरेसं ना होने से नाराज खनन करोबारीयो ने आज नैनीताल मे डी एम विनोद कुमार सुमन का घेराव करा और जिला और जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करी,,,


Body:वी ओ- हल्द्वानी से आज करीब दर्जन भर खनन कारोबारी नैनीताल के डी एम वी के सुमन से मिलने पहुचे इस दौरान उनकी डी एम के साथ खनन सुरु करने ओर खनन वाहनो के रजिस्टरेसं मे अनियमितता को लेकर बहस हो गई जिसके बाद सभी खनन कारोबारी डी एम ऑफ़िस के दरवाजे मे धरने मे बैठ गये ओर जम कर नारे बाजी करी,जिसके बाद डी एम ने सभी को एक बार फ़िर बात करने के लिये बुलाया,जिसके बाद भी खनन कारोबारी नही माने ओर नारे बाजी करते हुए डी एम ऑफ़िस से चले गये,
ओर कल से खनन के काम को पूरी तरह से बन्द करने ओर NH को जाम रखने का एलान करा है।


Conclusion:वही खनन करोबरियो ने प्रशसान पर आरोप लगाये की प्रशसान की मिली भगत से बाहरी गाड़ियो का फर्जी रजिस्टरेसं करे जा रहे है, ओर बाहरी लोग वहा आ कर खनन का काम कर रहे है जिससे हल्द्वानी ओर आस पास मे अपराध भी बड रहे है।
ओर बीते 1साल ने खनन को लेकर हुए विवाद मे 13लोगो की मौत भी हो चुकी है,,,
साथ ही प्रदर्शनकारियो का कहना है की अगर जल्द ही खनन नही खोला गया ओर वहा चल रही अनियमितत बन्द नही हुई तो उग्र प्रदर्शन करा जायगा,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.