ETV Bharat / state

खनन के लिए खुला दाबका नदी का गेट, विभाग ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

दाबका नदी में लंबे समय बाद उपखनिज निकासी बहाल हो गई है. एसडीएम ने रिबन काटकर छोई के पास एकमात्र गेट को खोल दिया है. इससे खनन कारोबारियों में खुशी की लहर है.

खनन के लिए खुला दाबका नदी का गेट.
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 11:05 AM IST

कालाढूंगी: लंबे समय से बंद रहने के बाद आज दाबका गेट भी खनन के लिए खोल दिया है. खनन खुलने से जहां कारोबारियों में खुशी का माहौल है. वहीं, खनन विभाग ने ओवरलोड और चोरी रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.

खनन के लिए खुला दाबका नदी का गेट.

एसडीएम हरिगिरि गोस्वामी ने रिबन काटकर छोई के पास एकमात्र गेट को खोल दिया है. इससे खनन कारोबारियों में खुशी है. उपखनिज की चोरी रोकने के लिए विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है. रोजगार के लिए मजदूरों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ उपचुनाव: प्रकाश पंत के राजनीतिक सफर को बढ़ाएंगी चंद्रा, भावुक होकर बताई पति की आखिरी इच्छा

उत्तराखंड वन विकास निगम के खनन अधिकारी अनीस अहमद ने बताया कि 76 हजार घन मीटर उपखनिज निकासी का लक्ष्य रखा गया है. खनन में अनियमित्ताएं पाए जाने पर तुरंत वाहनों को सीज कर दिया जाएगा. साथ ही खनन के लिए पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है और ओवरलोड वाहनों पर भी सख्त नजर रखी जाएगी.

कालाढूंगी: लंबे समय से बंद रहने के बाद आज दाबका गेट भी खनन के लिए खोल दिया है. खनन खुलने से जहां कारोबारियों में खुशी का माहौल है. वहीं, खनन विभाग ने ओवरलोड और चोरी रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.

खनन के लिए खुला दाबका नदी का गेट.

एसडीएम हरिगिरि गोस्वामी ने रिबन काटकर छोई के पास एकमात्र गेट को खोल दिया है. इससे खनन कारोबारियों में खुशी है. उपखनिज की चोरी रोकने के लिए विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है. रोजगार के लिए मजदूरों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ उपचुनाव: प्रकाश पंत के राजनीतिक सफर को बढ़ाएंगी चंद्रा, भावुक होकर बताई पति की आखिरी इच्छा

उत्तराखंड वन विकास निगम के खनन अधिकारी अनीस अहमद ने बताया कि 76 हजार घन मीटर उपखनिज निकासी का लक्ष्य रखा गया है. खनन में अनियमित्ताएं पाए जाने पर तुरंत वाहनों को सीज कर दिया जाएगा. साथ ही खनन के लिए पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है और ओवरलोड वाहनों पर भी सख्त नजर रखी जाएगी.

Intro:कालाढुंगी के दाबका नदी मैं हुआ खनन शुरू जिसके लिए दाबका नदी मैं एकमात्र गेट खोला गया है। खनन खुलने से जहाँ खनन कारोबारी खुश है वही खनन विभाग ने भी ओवरलोड और चोरी के लिए पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है।Body:कालाढुंगी के दाबका नदी से खनन के लिए आज दापका गेट भी खोल दिया गया ।
आपको बता दें कि बरसात में खनन के सभी गेटों को बंद कर दिया जाता है ।और लंबे समय बंद रहने के बाद आज दापका गेट भी खनन के लिए खोल दिया गया है।
एसडीएम हरगिरि गोस्वामी ने बृहस्पतिवार सुबह रिबन काटकर छोई के पास एकमात्र गेट को खोल दिया। इससे खनन कारोबारियों में खुशी है। उपखनिज की चोरी रोकने के लिए विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है। रोजगार के लिए मजदूरों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड वन विकास निगम के खनन अधिकारी अनीस अहमद ने बताया कि पिछले सत्र की भांति इस बार भी 76 हजार घनमीटर उपखनिज निकासी का लक्ष्य रखा गया है।अवैध खनन रोकने के लिए टास्क फोर्स भी बनाई गई। नदी से जुड़े चोर रास्तों पर दिन-रात निगरानी की जाएगी।साथ ही ओवरलोड वाहनों पर भी सख्त नज़र रहेगी।Conclusion:उत्तराखंड वन विकास निगम रामनगर के खनन अधिकारी अनीस अहमद ने बताया 76 हजार घन मीटर उपखनिज निकासी का लक्ष्य रखा गया है, और खनन मैं अनिमित्ताये पाए जाने पर तुरंत वाहनों को सीज कर दिया जाएगा और खनन के लिए पर्याप्त मात्रा मैं फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.