हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी के खनन कारोबारी खनन रॉयल्टी और फिटनेस सेंटर को निजी हाथों में देने का विरोध कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर खनन कारोबारी पिछले 3 महीने से अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं माने जाने के विरोध में आज खनन कारोबारी अपने परिवार समेत धरने पर बैठ गए हैं. जबकि कुछ खनन कारोबारियों ने जुलूस निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान पुलिस और कारोबारियों के बीच नोकझोंक भी हुई.
खनन रॉयल्टी और वाहनों का फिटनेस निजी हाथों में देने का विरोध कर रहे खनन कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ परिवार समेत धरने पर बैठने का ऐलान किया था. सोमवार को सैकड़ों खनन कारोबारी अपने परिवार के साथ हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे गए. इस दौरान कुछ खनन कारोबारियों ने सड़क पर जुलूस निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको अनुमति नहीं दी. जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई. प्रशासन ने गौला खनन एरिया के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा रखी है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे खनन कारोबारी, सरकार को दी चेतावनी, कांग्रेस का मिला समर्थन
उधर धरने पर बैठे खनन कारोबारियों को कांग्रेस के अलावा कई संगठनों ने समर्थन दिया है. खनन कारोबारियों का कहना है कि पिछले तीन माह से खनन कारोबार पूरी तरह से ठप है. खनन कारोबारियों का आरोप है कि सरकार खनन रॉयल्टी और फिटनेस सेंटर को निजी हाथों में देकर अवैध खनन को बढ़ावा और खनन कारोबारी का उत्पीड़न करने का काम कर रही है. खनन कारोबारियों का कहना है कि खनन चालू करने के लिए प्रशासन उन पर दबाव बनाने के लिए तरह-तरह के उत्पीड़न कर रहा है. कुछ खनन कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. खनन कारोबारी ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक इसी तरह से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.