हल्द्वानी: गौला नदी के शीशमहल गेट से खनन निकासी में लगे वाहनों को शहर के अंदर स्टोन क्रशर तक प्रवेश न करने के विरोध में वाहन स्वामियों ने पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रतिबंध हटाए जाने की मांग की. कारोबारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो शुक्रवार से खनन निकासी गेट पर तालाबंदी कर धरना दिया जाएगा.
खनन कारोबारियों का कहना है कि खनन का कारोबार पहले से ही घाटे में चल रहा है. इस बार खनन निकासी वाहनों को मात्र पांच सौ रुपये की आमदनी हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त वाहनों को काठगोदाम बाईपास होते हुए भेजे जाने पर करीब 10 किलोमीटर का अतिरिक्त डीजल का बोझ पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: चलती कार बनी आग का गोला, दंपत्ति ने कूदकर बचाई जान
ऐसे में खनन कारोबारियों ने प्रशासन से मांग की है कि पहले की तरह वाहनों को दमुआढ़ूंगा होते हुए भेजा जाए. खनन कारोबारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन इस प्रतिबंध को नहीं हटाता है तो शुक्रवार से खनन निकासी गेट पर तालाबंदी कर धरना देंगे.