हल्द्वानी: देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. ऐसे में देश के राज्यों में बड़ी संख्या मेंं प्रवासी फंसे हुए हैं जो अपने घर लौटना चाहते हैं. इसको लेकर राज्य सरकारें प्रयासरत हैं. उत्तराखंड सरकार की पहल पर देश के अन्य प्रान्तों में लाॅकडाउन के कारण फंसे प्रवासियों का अपने राज्य आगमन लगातार जारी है.
प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी संख्या में गुडगांव (हरियाणा) को बसें भेजी गई थी. शुक्रवार देर शाम 26 बसें 957 यात्रियों को लेकर रामनगर तथा हल्द्वानी पहुंची.
इन बसों के जरिये जनपद नैनीताल के ओखलकांडा, खैरना, सुयालबाड़ी, मुक्तेश्वर, रामगढ़ धारी तथा हल्द्वानी के यात्री पहुंचे. कई यात्री सपरिवार तथा छोटे बच्चों के साथ थे. ऐसे में अपने सरजमी पर पहुंचकर यात्रियों की आखों में आंसू छलक उठे. लोगों ने सरकार तथा मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया.
पढ़ें- देहरादून: डॉक्टर खत्री और सुशांत अग्रवाल बने 'कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे'
एसडीएम अनुराग आर्य की देखरेख में सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा गया. सभी यात्रियों को प्रशासन की ओर से भोजन के पैकेट तथा पानी की बोतलें भी दी गईं. सभी औपचारिकताओं के बाद सभी यात्रियों को उनके गन्तव्यों की ओर रवाना किया गया.