हल्द्वानीः गृह मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों को एक राज्य से दूसरे राज्य तक पहुंचाने की छूट दे दी है. इसके बाद अब विभिन्न जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी होने लगी है. नैनीताल जिले में भी कई मजूदर फंसे हुए थे. इसी कड़ी में आज 147 मजदूरों को 8 बसों से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए रवाना किया गया.
अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया ने बताया कि हल्द्वानी के स्टेडियम से 5 बस और रामनगर से 3 रोडवेज की बसों के जरिए 147 मजदूरों को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भेजा गया है. सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए बसों से उत्तर प्रदेश भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः प्रवासियों को लाने की कवायद, उत्तराखंड के लिए CM ने रेल मंत्री से मांगी 12 स्पेशल ट्रेन
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य राज्यों के फंसे मजदूरों और पर्यटकों को भी यहां से भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए मजदूरों का चयन किया जा रहा है. रोडवेज बसों की व्यवस्था भी की जा रही है.