हल्द्वानी: शहर के कई क्षेत्रों में इन दिनों अवैध नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. ग्रामीण इलाकों में स्मैक, चरस और कच्ची शराब का अवैध कारोबार बेधड़क हो रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोग कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं. लेकिन अवैध नशे पर लगाम नहीं लग पा रही है.
ऐसे में हल्द्वानी ग्राम प्रधान संगठन ने एसपी सिटी से मुलाकात कर ग्रामीण इलाकों में बेची जा रही स्मैक, अवैध शराब और कच्ची शराब पर लगाम लगाने की मांग की है. ग्राम प्रधान संगठन का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. शिकायत करने पर नशे का कारोबार करने वाले माफिया लोगों के साथ मारपीट करते हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में चली गई इंजीनियर की नौकरी, अब शुरू किया मछली पालन
हल्द्वानी ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुक्मणी नेगी के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने एसपी सिटी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया. इन लोगों ने मांग की है कि ग्रामीण इलाकों में फल-फूल रहे नशे के कारोबार को पुलिस का संरक्षण मिल रहा है. पुलिस से शिकायत करने पर माफिया लोगों से मारपीट करते हैं.
ये भी पढ़ें: CM और उच्च शिक्षा मंत्री का पिंडदान करना पड़ा भारी, ABVP के कुमाऊं और जिला संयोजक निष्कासि
गांव वालों ने एसपी से कहा कि स्कूली बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. इससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है. ग्राम प्रधानों ने चेतावनी दी है कि अगर ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द नशे का कारोबार बंद नहीं हुआ तो उनका संगठन पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करेगा.