ETV Bharat / state

कॉर्बेट के ढेला रेंज में मजार और मंदिर पर चला 'पीला पंजा', कब्जा मुक्त हुई सरकारी जमीन

कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज अंतर्गत वन भूमि पर बने मंदिर और मजार को जेसीबी मशीन के जरिए ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है. इसी बीच मौके पर पुलिस अधिकारियों समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

Etv Bharat
कॉर्बेट के ढेला रेंज में मजार और मंदिर पर चला 'पीला पंजा'
author img

By

Published : May 18, 2023, 1:08 PM IST

Updated : May 18, 2023, 5:24 PM IST

कॉर्बेट के ढेला रेंज में मजार और मंदिर पर चला 'पीला पंजा'

नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज अंतर्गत आने वाली वन भूमि पर बनी मजार और एक मंदिर पर प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. दरअसल संयुक्त टीम ने अतिक्रमण पर जेसीबी मशीन चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर धार्मिक संरचनाओं के निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान करने के बाद प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अतिक्रमण को हटाने में जुटा है. इसी कड़ी में गुरुवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज अंतर्गत वन भूमि पर अतिक्रमण कर धार्मिक संरचनाओं का निर्माण करने के खिलाफ संयुक्त रूप से मजार और मंदिर पर जेसीबी मशीन चलाकर उन्हें ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान कोई हंगामा न हो, इसलिए मौके पर अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया.

बता दें कि उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. हालांकि सरकार की इस कार्रवाई का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं. ऐसे में सीएम धामी ने भी दो टूक में कहा है कि खुद ही अतिक्रमण हटा लें, वरना धीरे-धीरे सबका नंबर आएगा. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण या अवैध कब्जा है तो उसे हर कीमत पर हटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लालकुआं रेलवे भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, 200 कच्चे पक्के मकान ध्वस्त, भारी पुलिस फोर्स रही तैनात

उन्होंने कहा था कि सरकार का यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकारी जमीन अतिक्रमण और कब्जा मुक्त नहीं हो जाती हैं. इतना ही नहीं सीएम धामी ने कहा कि अगर लोग खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे तो ठीक है, वरना धीरे-धीरे सभी का नंबर आना तय है. अधिकारियों का कहना है कि वन भूमि पर अभी इस प्रकार के कई और अवैध निर्माण किए गए हैं. इन अवैध निर्माणों को भी जल्द ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहा है बुलडोजर अभियान, व्यवसायी बोले- कार्रवाई में हो रहा पक्षपात

कॉर्बेट के ढेला रेंज में मजार और मंदिर पर चला 'पीला पंजा'

नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज अंतर्गत आने वाली वन भूमि पर बनी मजार और एक मंदिर पर प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. दरअसल संयुक्त टीम ने अतिक्रमण पर जेसीबी मशीन चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर धार्मिक संरचनाओं के निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान करने के बाद प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अतिक्रमण को हटाने में जुटा है. इसी कड़ी में गुरुवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज अंतर्गत वन भूमि पर अतिक्रमण कर धार्मिक संरचनाओं का निर्माण करने के खिलाफ संयुक्त रूप से मजार और मंदिर पर जेसीबी मशीन चलाकर उन्हें ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान कोई हंगामा न हो, इसलिए मौके पर अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया.

बता दें कि उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. हालांकि सरकार की इस कार्रवाई का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं. ऐसे में सीएम धामी ने भी दो टूक में कहा है कि खुद ही अतिक्रमण हटा लें, वरना धीरे-धीरे सबका नंबर आएगा. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण या अवैध कब्जा है तो उसे हर कीमत पर हटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लालकुआं रेलवे भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, 200 कच्चे पक्के मकान ध्वस्त, भारी पुलिस फोर्स रही तैनात

उन्होंने कहा था कि सरकार का यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकारी जमीन अतिक्रमण और कब्जा मुक्त नहीं हो जाती हैं. इतना ही नहीं सीएम धामी ने कहा कि अगर लोग खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे तो ठीक है, वरना धीरे-धीरे सभी का नंबर आना तय है. अधिकारियों का कहना है कि वन भूमि पर अभी इस प्रकार के कई और अवैध निर्माण किए गए हैं. इन अवैध निर्माणों को भी जल्द ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पौड़ी में अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहा है बुलडोजर अभियान, व्यवसायी बोले- कार्रवाई में हो रहा पक्षपात

Last Updated : May 18, 2023, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.