कालाढूंगी: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कालाढूंगी इकाई के अध्यक्ष का चयन कर लिया गया है. भोजपुरी फिल्म अभिनेता मयंक मेहरा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता हेमंत पांडे भी मौजूद रहे.
बता दें कि रविवार को भोजपुरी फिल्म अभिनेता मयंक मेहरा को कालाढूंगी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इकाई का निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुना गया. नगर के बैंकट हॉल में संगठन के प्रदेश महामंत्री नवीन वर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मयंक मेहरा समेत अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई.
पढ़ें: BJP नेताओं ने संभाली दूसरे राज्यों में चुनाव की कमान, सनी देओल को जिताने पंजाब पहुंचे निशंक
वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अतिथि अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा कि वे मिरि नगर में पहली बार आए हैं. मेहरा को कालाढूंगी के व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप में व्यापारियों ने चुना है.