हल्द्वानी: कल से शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri 2022) शुरू हो रहे हैं. जिसके चलते हल्द्वानी के बाजारों में अच्छी खासी रौनक (Markets start decorating for Navratri) दिख रही है. इस बार बाजार में बहुत सारे नई चीजें आयी हैं. जिनमें माता रानी के कपड़े, श्रृंगार और मंदिर की साजों सामान से जुड़ी चीजें शामिल हैं. हल्द्वानी के बाजार और मंदिर नवरात्रों के चलते सजाये जा रहे हैं और लोग भी खरीदारी के लिहाज से खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.
व्यापारियों के मुताबिक, इस बार नई नई चीजें बाजार में लाई गई हैं. दुकानदारों को उम्मीद है कि जिस तरह बाजार में भीड़ उमड़ रही है उस लिहाज से कारोबार अच्छा होगा. इस बार घंटियों और शंख से जुड़ा कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है. राजीव अग्रवाल के मुताबिक, इस बार बाजारों में रौनक दिख रही है. नवरात्रि में युवा वर्ग इस बार काफी उत्साहित दिख रहा है.
पढे़ं- दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा
व्यापारी अग्रवाल का कहना है कि कोरोनाकाल के कारण दो सालों से बाजारों की रौनक गायब थी, अब लोगों को एक बार फिर उम्मीद जगी है. नवरात्रि में अधिक से अधिक लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर के पूजा अर्चना करते हैं. नव दुर्गा मां के 9 दिन का उपवास रखते हैं. पंडित रितेश जोशी का कहना है कि इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं. उसको लेकर के इस बार बहुत ही धूमधाम से नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा.