हल्द्वानी: नैनीताल जिले में इन दिनों बीजेपी के अंदर से मनमुटाव की खबरें आ रही हैं. हल्द्वानी में मंडल अध्यक्ष और महामंत्री के बाद महिला मोर्चा के अध्यक्ष और महामंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साफ पता चलता है कि हल्द्वानी बीजेपी में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है.
चुनाव साल में जब सभी राजनीतिक पार्टियों अपने नेताओं को एकजुट करने में लगी हुई है, तभी बीजेपी के अंदर से खटपट की खबरें आ रही हैं. चुनाव से कुछ महीन पहले ही हल्द्वानी बीजेपी में गुटबाजी देखने को मिल रहा है. पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.
पढ़ें- 'मौलाना' कहे जाने पर हरीश रावत का पलटवार, वाजपेयी, राजनाथ और PM मोदी की फोटो की शेयर
गुरुवार को हल्द्वानी बीजेपी उत्तरी मंडल के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद हल्द्वानी (उतरी) बीजेपी महिला मोर्चा के अध्यक्ष दीप्ति चुफान और महामंत्री प्रेमलता पाठक ने भी बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है.
वही मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और महिला पदाधिकारियों के इस्तीफे के बाद बीजेपी में आंतरिक गुटबाजी सामने आ चुकी है. गौरतलब है कि गुरुवार को हल्द्वानी (उत्तरी ) मंडल अध्यक्ष नवीन पंत, महामंत्री दिशांत टंडन और कोषाध्यक्ष उमेश सैनी भी इस्तीफा दे चुके हैं. इस्तीफे का कारण अभी कोई भी पदाधिकारी खुलकर सामने बताने को तैयार नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि इन पदाधिकारियों का पिछले काफी दिनों से पार्टी में तवज्जों नहीं दी जा रही थी. जिसके चलते इस्तीफा दिया है.