ETV Bharat / state

26 मई को चंद्र ग्रहण, जानिए किन राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव ? - Lunar eclipse effect

भारत में 26 मई को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण पूर्वोत्तर भाग के कुछ क्षेत्रों में चंद्रोदय के समय दिखाई देगा.

lunar-eclipse-on-26-may-in-india
26 मई को चंद्र ग्रहण
author img

By

Published : May 23, 2021, 3:01 AM IST

Updated : May 23, 2021, 9:44 AM IST

हल्द्वानी: 26 मई को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. भारत में यह ग्रहण पूर्वोत्तर भाग के कुछ क्षेत्रों में चंद्रोदय के समय दिखाई देगा. वहीं, देश के अन्य हिस्सों में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण दक्षिण पूर्व एशिया, आस्ट्रेलिया, कनाडा उत्तरी अमेरिका अटलांटिक देशों में दिखाई देगा.

भारत में अधिकांश क्षेत्रों शाम 6:30 बजे के बाद चंद्रोदय होगा. जबकि चंद्र ग्रहण का आरंभ दिन में 3:14 बजे से होगा. चंद्र ग्रहण का मोक्ष सायं 6:23 बजे होगा. भारत में केवल कलकत्ता, अगरतला में यह चंद्रोदय के समय आंशिक रूप से दिखाई देगा. जिन प्रदेशों में चंद्रोदय शाम 7 बजे के बाद होगा वह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा.

जानिए किन राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव ?.

25 मई बुद्ध पूर्णिमा का व्रत है. ज्योतिषाचार्य नवीन जोशी के मुताबिक वृश्चिक राशि अनुराधा नक्षत्र में लगने वाले इस ग्रहण का प्रभाव पृथ्वी पर पड़ेगा. कन्या लग्न में ग्रहण आरंभ होगा और लगभग तुला लग्न के समाप्त तक रहेगा. चंद्र ग्रहण के समय वृष राशि में सूर्य, राहु और शुक्र की युति मिथुन राशि में मंगल बुध की युति के साथ ही मकर यानि स्वगृह शनि और कुंभ में गुरु बृहस्पति की उपस्थिति कोरोना के दुष्प्रभाव को कम करेगा.

ये भी पढ़ें: पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर अश्लील वीडियो भेजने वाला हरियाणा से गिरफ्तार

केवल पूर्वोत्तर और समुद्री क्षेत्रों मेंं रोग और दैवीय आपदा बढ़ सकती हैं, लेकिन भारत के लिए यह रोगनाशक होगा. लोगी का आर्थिक परेशानियां बढे़ेंगी. ग्रहण का मेष, वृश्चिक, वृष, मकरस, मीन, सिंह राशियों पर ज्यादा प्रभाव रहेगा. वहीं, यह मिथुन, कर्क, कन्या राशियों के लिए शुभ रहेगा. चंद्र ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होने से ज्यादा दुष्प्रभाव नही रहेगा. इस समय लोग घरों में जप तप करें. गरीबों को अन्नजल दान करने से शुभ होगा.

हल्द्वानी: 26 मई को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. भारत में यह ग्रहण पूर्वोत्तर भाग के कुछ क्षेत्रों में चंद्रोदय के समय दिखाई देगा. वहीं, देश के अन्य हिस्सों में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण दक्षिण पूर्व एशिया, आस्ट्रेलिया, कनाडा उत्तरी अमेरिका अटलांटिक देशों में दिखाई देगा.

भारत में अधिकांश क्षेत्रों शाम 6:30 बजे के बाद चंद्रोदय होगा. जबकि चंद्र ग्रहण का आरंभ दिन में 3:14 बजे से होगा. चंद्र ग्रहण का मोक्ष सायं 6:23 बजे होगा. भारत में केवल कलकत्ता, अगरतला में यह चंद्रोदय के समय आंशिक रूप से दिखाई देगा. जिन प्रदेशों में चंद्रोदय शाम 7 बजे के बाद होगा वह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा.

जानिए किन राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव ?.

25 मई बुद्ध पूर्णिमा का व्रत है. ज्योतिषाचार्य नवीन जोशी के मुताबिक वृश्चिक राशि अनुराधा नक्षत्र में लगने वाले इस ग्रहण का प्रभाव पृथ्वी पर पड़ेगा. कन्या लग्न में ग्रहण आरंभ होगा और लगभग तुला लग्न के समाप्त तक रहेगा. चंद्र ग्रहण के समय वृष राशि में सूर्य, राहु और शुक्र की युति मिथुन राशि में मंगल बुध की युति के साथ ही मकर यानि स्वगृह शनि और कुंभ में गुरु बृहस्पति की उपस्थिति कोरोना के दुष्प्रभाव को कम करेगा.

ये भी पढ़ें: पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर अश्लील वीडियो भेजने वाला हरियाणा से गिरफ्तार

केवल पूर्वोत्तर और समुद्री क्षेत्रों मेंं रोग और दैवीय आपदा बढ़ सकती हैं, लेकिन भारत के लिए यह रोगनाशक होगा. लोगी का आर्थिक परेशानियां बढे़ेंगी. ग्रहण का मेष, वृश्चिक, वृष, मकरस, मीन, सिंह राशियों पर ज्यादा प्रभाव रहेगा. वहीं, यह मिथुन, कर्क, कन्या राशियों के लिए शुभ रहेगा. चंद्र ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होने से ज्यादा दुष्प्रभाव नही रहेगा. इस समय लोग घरों में जप तप करें. गरीबों को अन्नजल दान करने से शुभ होगा.

Last Updated : May 23, 2021, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.