कालाढूंगी: लद्दाख में चीन की कायराना हरकत पर देशभर में उबाल है. इस कड़ी में गुरुवार को कालाढूंगी के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी चीन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने चाइनीज सामानों का बहिष्कार करते हुए उनकी होली जलाई. साथ ही शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई.
बता दें, व्यपार मंडल पिछले एक सप्ताह से नगर में तमाम जगह पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. इस दौरान चीन के झंडे व चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के पुतले फूंके जा रहे हैं. इसी के तहत गुरुवार को भी व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने डाक बंगला वार्ड नंबर-1 में चाइनीज सामानों की होली जलाई. साथ ही चीन के हर एक प्रोडक्ट का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया. इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने कहा कि मां भारती के वीर सपूतों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
पढ़े- कोरोनिल की बाकी कागजी कार्रवाई जल्द पूरा करेंगे बाबा रामदेव- मदन कौशिक
व्यापार मंडल के अध्यक्ष मंयक मेहरा ने बताया कि जिस तरह चीन ने कायराना हरकत करते हुए भारतीय सैनिकों पर हमला किया, भारत उसका मुहतोड़ जवाब देगा. साथ ही भारतीय लोग अगर चीन के सामान का बहिष्कार करेंगे तो चीन आर्थिक रूप से कमजोर होगा और इस मुहिम में सभी लोगों को आगे आकर ठोस कदम उठाने होंगे.