हल्द्वानी: सुशीला तिवारी और बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में कोविड-19 के चलते भारी खून की कमी हो गई है. ब्लड बैंक में खून उपलब्ध नहीं होने के चलते तीमारदारों को खून के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. यहां तक कि कई ब्लड ग्रुप के खून भी उपलब्ध नहीं हैं.
ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों से ब्लड डोनेट के लिए गुहार लगाई है. जिसके लिटिल मिराकल्स फाउंडेशन सामने आया है. उपचार सेवा के तहत फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया. फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि हल्द्वानी के डॉ. गौरव सिंघल, दर्जा राज्यमंत्री तरुण बंसल सहित 140 लोगों ने रक्तदान किया है.
यह भी पढ़ें-कबूतरबाजों ने रिटायर्ड फौजी के बेटे को लगाया चूना, विदेश में नौकरी के नाम पर ठगे 7.64 लाख रुपए
सुशीला तिवारी अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को रक्त की आपूर्ति की गई. इस दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.