रामनगर: कोरोना के खिलाफ अंधकार को प्रकाश रूपी ताकत से खत्म करने के लिए रामनगर के लोगों ने अपने घरों के बाहर दीए जलाए और पटाखे भी छोड़े.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रात नौ बजे से नौ मिनट तक रामनगर के लोगों ने उम्मीदों के साथ दीए जलाए. कोरोना वायरस संक्रमण के विश्वव्यापी खतरों के बीच प्रधानमंत्री ने रविवार रात नौ बजे दीप, मोमबत्ती, टॉर्च जलाने का आह्वान किया था. प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को लोगों ने गली से लेकर कॉलोनी तक दीप जलाए.
ये भी पढ़ें:'आओ दीया जलाएं' को लकेर लोगों में उत्साह, खूब हुई दीयों की बिक्री
स्थानीय निवासियों का कहना है कि दीप ज्योति को धर्म आचार्यों ने उम्मीदों का दीप बताया. समूह में दीप जलाना शास्त्रों में रोग प्रतिरोधक कारक बताया गया है. रविवार को सूर्य और प्रदोष की युति अद्भुत संयोग है. इसी मान्यता के साथ रामनगर के घर-घर में दिए जलाकर कोरोना से लड़ने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया गया.