ETV Bharat / state

लेफ्टिनेंट जनरल स्व. अमरजीत सिंह भल्ला की पत्नी घायल, घर में आया मलबा - नैनीताल में आसमानी आफत

लेफ्टिनेंट जनरल स्व. अमरजीत सिंह भल्ला की पत्नी प्रीति भल्ला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उनके घर में भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन मकान का मलबा आ गया.

आफत का बारिश
author img

By

Published : May 20, 2021, 7:18 PM IST

Updated : May 20, 2021, 8:29 PM IST

नैनीताल: जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. भवाली में तेज बारिश के चलते निर्माणाधीन मकान का मलबा नीचे के घर में जा घुसा. इस वजह से घर में मौजूद लेफ्टिनेंट जनरल स्व. अमरजीत सिंह भल्ला की पत्नी प्रीति भल्ला और प्रीति के भाई जसकरण सिंह घायल हो गए.

घायलों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर भवाली के प्राथमिक समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालात को देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया.

गुरुवार को उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर टूटी. बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन की सूचनाएं मिल रही है. नैनीताल जिले में भी कुछ इलाकों में आपदा जैसे हालात बन गए थे. गुरुवार को भवाली तहसील के नगारी गांव में भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा दीवार टूट गई थी. टूटी हुई दीवार का मलबा नीचे घर में जा गिरा. इस दौरान घर में मौजूद लेफ्टिनेंट जनरल स्व. अमरजीत सिंह भल्ला की पत्नी प्रीति भल्ला और पत्नी के भाई जसकरण सिंह ने जैसे-तैसे बाथरूम में जाकर अपनी जान बचाई. इस दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पढ़ें- चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटा, तीन की मौत

स्थानीय लोगों ने मकान की खिड़की तोड़कर दोनों को जैसे-तैसे घायल अवस्था में घर से बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें सीएचसी भवाली भेजा गया. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल प्रीति भल्ला को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

वहीं बारिश के चलते नैनीताल का पाइनस, वीरभट्टी सेनिटोरियम सिलोड़ी मार्ग पर मलबा आने से रास्ता बंद हो गया. इस वजह से कुछ समय के लिए क्षेत्र में यातायात को बंद करना पड़ा था. वहीं एनएच बंद होने की सूचना पर मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी से मलबा हटाकर मार्ग को सूचारू किया. जिले के कई लिंक मार्ग अभी भी बंद हैं, जिन्हें प्रशासन खोलने का प्रयास कर रहा है.

नैनीताल: जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. भवाली में तेज बारिश के चलते निर्माणाधीन मकान का मलबा नीचे के घर में जा घुसा. इस वजह से घर में मौजूद लेफ्टिनेंट जनरल स्व. अमरजीत सिंह भल्ला की पत्नी प्रीति भल्ला और प्रीति के भाई जसकरण सिंह घायल हो गए.

घायलों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर भवाली के प्राथमिक समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालात को देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया.

गुरुवार को उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर टूटी. बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन की सूचनाएं मिल रही है. नैनीताल जिले में भी कुछ इलाकों में आपदा जैसे हालात बन गए थे. गुरुवार को भवाली तहसील के नगारी गांव में भारी बारिश के कारण निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा दीवार टूट गई थी. टूटी हुई दीवार का मलबा नीचे घर में जा गिरा. इस दौरान घर में मौजूद लेफ्टिनेंट जनरल स्व. अमरजीत सिंह भल्ला की पत्नी प्रीति भल्ला और पत्नी के भाई जसकरण सिंह ने जैसे-तैसे बाथरूम में जाकर अपनी जान बचाई. इस दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पढ़ें- चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटा, तीन की मौत

स्थानीय लोगों ने मकान की खिड़की तोड़कर दोनों को जैसे-तैसे घायल अवस्था में घर से बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें सीएचसी भवाली भेजा गया. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल प्रीति भल्ला को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

वहीं बारिश के चलते नैनीताल का पाइनस, वीरभट्टी सेनिटोरियम सिलोड़ी मार्ग पर मलबा आने से रास्ता बंद हो गया. इस वजह से कुछ समय के लिए क्षेत्र में यातायात को बंद करना पड़ा था. वहीं एनएच बंद होने की सूचना पर मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी से मलबा हटाकर मार्ग को सूचारू किया. जिले के कई लिंक मार्ग अभी भी बंद हैं, जिन्हें प्रशासन खोलने का प्रयास कर रहा है.

Last Updated : May 20, 2021, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.