कालाढूंगी: नगर के कोटाबाग क्षेत्र में बीते 15 दिनों से गुलदार ने आतंक मचा रखा है. शाम होते ही गुलदार क्षेत्र के गिनती और आंवलकोट गांव में आ धमकता है. जिसके चलते यहां के ग्रामीण दहशत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. ग्रामीण इतने खौफजदा हैं कि दिन के उजाले में भी बच्चों को घर से बाहर भेजने से डर रहे है.
ग्रामीणों ने बताया कि मामले को लेकर वो कई बार वन विभाग से गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके वन विभाग हरकत में आने को तैयार नहीं है. शायद वन विभाग कोई अनहोनी होने के बाद ही हरकत में आएगा.
वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप तड़ियाल ने बताया कि ये गांव देचौरी रेंज और कालाढूंगी रेंज के सीमा पर बसे हैं. जिसके चलते दोनों रेंज के अधिकारी मामले से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. गांव में काफी दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है. गुलदार कई मवेशियों को भी अपना शिकार भी बना चुका है.
ये भी पढ़ें: कालाढूंगी: ब्लॉक प्रमुख ने बैठक में विकास कार्यों को दी तवज्जो, तैयार की रूपरेखा
इस मामले में रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी वीके सिंह ने बताया कि विभाग कोटाबाग के गांवों में लगातार नजर बनाए हुए है. वन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा.