ETV Bharat / state

हल्द्वानी के फतेहपुर में 3 महीने में 5 लोगों पर हमला कर चुका गुलदार, अफसर बोले- धैर्य रखिए - leopard

हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी शिकायत की, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

leopard terror in Haldwani
गुलदार का आतंक
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 10:46 AM IST

हल्द्वानी: फतेहपुर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं. इस क्षेत्र में आए दिन गुलदार के हमले हो रहे हैं जिससे लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी शिकायत की, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

बता दें कि, फतेहपुर क्षेत्र में पिछले 3 महीनों में गुलदार के 5 हमले हो चुके हैं, जिसमें दो पुरुष व दो महिलाओं शामिल हैं. इसके बावजूद वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस दौरान पीड़ित परिवारों ने परिवार के सदस्यों को वन विभाग में नौकरी की भी मांग की थी. वहीं, पीड़ित परिवारों समेत अन्य लोगों ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी के नेतृत्व में रामनगर डिवीजन के फतेहपुर रेंज कार्यालय का घेराव भी किया था.

हल्द्वानी में गुलदार का आतंक.

फतेहपुर रेंज के अधिकारी व कर्मचारियों ने लोगों को जंगल न जाने की अपील की. उन्होंने दो टीम बना जंगल में गुलदार की खोजबीन के लिए रवाना कीं, जो गुलदार का ढूंढ रहे हैं.

पढ़ें: ऋषिकेश में पेड़ किए शिफ्ट, सड़क पर छोड़ दिया मलबा, दर्जन भर वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त

वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से कहा कि थोड़ा धैर्य रखें. वन विभाग की टीम गुलदार को खोज रही है. उन्होंने लोगों से जंगल में न जाने की अपील की है. स्थानीय निवासी नीरज तिवारी ने कहा कि अगर जल्द ही गुलदार को पकड़ा नहीं गया तो वे ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे.

हल्द्वानी: फतेहपुर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं. इस क्षेत्र में आए दिन गुलदार के हमले हो रहे हैं जिससे लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी शिकायत की, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

बता दें कि, फतेहपुर क्षेत्र में पिछले 3 महीनों में गुलदार के 5 हमले हो चुके हैं, जिसमें दो पुरुष व दो महिलाओं शामिल हैं. इसके बावजूद वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस दौरान पीड़ित परिवारों ने परिवार के सदस्यों को वन विभाग में नौकरी की भी मांग की थी. वहीं, पीड़ित परिवारों समेत अन्य लोगों ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी के नेतृत्व में रामनगर डिवीजन के फतेहपुर रेंज कार्यालय का घेराव भी किया था.

हल्द्वानी में गुलदार का आतंक.

फतेहपुर रेंज के अधिकारी व कर्मचारियों ने लोगों को जंगल न जाने की अपील की. उन्होंने दो टीम बना जंगल में गुलदार की खोजबीन के लिए रवाना कीं, जो गुलदार का ढूंढ रहे हैं.

पढ़ें: ऋषिकेश में पेड़ किए शिफ्ट, सड़क पर छोड़ दिया मलबा, दर्जन भर वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त

वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से कहा कि थोड़ा धैर्य रखें. वन विभाग की टीम गुलदार को खोज रही है. उन्होंने लोगों से जंगल में न जाने की अपील की है. स्थानीय निवासी नीरज तिवारी ने कहा कि अगर जल्द ही गुलदार को पकड़ा नहीं गया तो वे ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Feb 24, 2022, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.