नैनीताल: जिले के बेतालघाट के हरचनोली में वन पंचायत सरपंच के घर में अचानक एक तेंदुआ घुस गया. जिससे घर में हड़कंप मच गया. इसके बाद घर में तेंदुए घुसने की सूचना सरपंच ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ उपचुनाव: BJP ने की आधिकारिक घोषणा, प्रकाश पंत की पत्नी ही लड़ेंगी चुनाव
बता दें कि, गांव में अचानक जानवरों में अफरा-तफरी मच गई. काफी शोर होने पर सरपंच जीवंती देवी ने परिजनों के साथ जाकर कमरे में देखा तो वहां गौशाला में तेंदुआ घुसा था. इस बीच बकरियां और दूसरे जानवर बाहर की तरफ भागने लगे. हिम्मत जुटाकर किसी तरह परिवार के सदस्यों ने दरवाजा बंद कर दिया. वहीं तेंदुए के होने की सूचना वन विभाग को दी. फिलहाल वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू किया और नैनीताल के चिड़ियाघर में भेज दिया है.