ETV Bharat / state

सरोवर नगरी में गुलदार का आतंक, दो लोगों पर किया जानलेवा हमला

नैनीताल के ओखल कांडा गांव और कैलाखान में गुलदार ने 2 लोगों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गुलदार ने 2 लोगों पर किया जानलेवा हमला.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:35 AM IST

नैनीताल: इन दिनों सरोवर नगरी समेत आसपास के क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है. देर रात नैनीताल के आलू खेत और भीमताल के दूरस्थ ओखल कांडा गांव में गुलदार ने जेसीबी चालक पर हमला कर दिया. वहीं, दूसरी ओर आलूखेत के कैलाखान में नरेश पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया. दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुलदार ने 2 लोगों पर किया जानलेवा हमला.

घायल नरेंद्र ने बताया कि रात करीब 12 बजे गुलदार ने सोते वक्त हमला किया. शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया. वहीं, गुलदार के हमले में नरेंद्र के गले में गहरे घाव हो गए हैं. घायल नरेन्द्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

वहीं, दूसरा हमला सरोवर नगरी के आलूखेत के कैलाखान में देर रात घर से ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति नरेश पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया. नरेश घर से होटल में नाईट ड्यूटी के लिए निकले थे. घायल नरेश नैनीताल के मन्नू महारानी होटल में नौकरी करते हैं. देर रात डयूटी के लिए होटल जा रहे थे. तभी अंधेरे रास्ते में गुलदार ने लगभग 100 मीटर तक उनका पीछा कर तेज रफ्तार स्कूटर पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: हिमालयन कॉन्क्लेवः निर्मला सितारमण ने कहा- पर्यावरण और विकास के बीच भी संतुलन जरूरी

गुलदार ने युवक के पीठ, बाजू और छाती पर हमला कर दिया. इसी बीच दो मोटर साइकिलों में कुछ युवक आ गए, जिनके शोर करने पर गुलदार मौके से भाग गया. वहीं, घायल अवस्था मे नरेश को बी डी पाण्डे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नैनीताल: इन दिनों सरोवर नगरी समेत आसपास के क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है. देर रात नैनीताल के आलू खेत और भीमताल के दूरस्थ ओखल कांडा गांव में गुलदार ने जेसीबी चालक पर हमला कर दिया. वहीं, दूसरी ओर आलूखेत के कैलाखान में नरेश पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया. दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुलदार ने 2 लोगों पर किया जानलेवा हमला.

घायल नरेंद्र ने बताया कि रात करीब 12 बजे गुलदार ने सोते वक्त हमला किया. शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया. वहीं, गुलदार के हमले में नरेंद्र के गले में गहरे घाव हो गए हैं. घायल नरेन्द्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

वहीं, दूसरा हमला सरोवर नगरी के आलूखेत के कैलाखान में देर रात घर से ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति नरेश पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया. नरेश घर से होटल में नाईट ड्यूटी के लिए निकले थे. घायल नरेश नैनीताल के मन्नू महारानी होटल में नौकरी करते हैं. देर रात डयूटी के लिए होटल जा रहे थे. तभी अंधेरे रास्ते में गुलदार ने लगभग 100 मीटर तक उनका पीछा कर तेज रफ्तार स्कूटर पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: हिमालयन कॉन्क्लेवः निर्मला सितारमण ने कहा- पर्यावरण और विकास के बीच भी संतुलन जरूरी

गुलदार ने युवक के पीठ, बाजू और छाती पर हमला कर दिया. इसी बीच दो मोटर साइकिलों में कुछ युवक आ गए, जिनके शोर करने पर गुलदार मौके से भाग गया. वहीं, घायल अवस्था मे नरेश को बी डी पाण्डे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Intro:Summry

नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ा गुलदार का खतरा 2 लोगों पर किया हमला।

Intro

इन दिनों सरोवर नगरी समेत आसपास के क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है देर रात नैनीताल के आलू खेत और भीमताल के दूरस्थ ओखल कांडा गांव में गुलदार ने जेसीबी चालक पर हमला कर दिया जिसमें जेसीबी चालक नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिस को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, नरेंद्र ने बताया कि उन पर रात करीब 12 बजे गुलदार ने उस वक्त हमला किया जब वह सोए हुए थे गुलदार उनके घर में खिड़की के रास्ते घुसा और उन पर हमला किया जिसके बाद उनके हमला मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया वहीं गुलदार के हमले में नरेंद्र के गले में गहरे घाव हो गए हैं और नरेन्द्र का उपचार चल रहा है।


Body:नैनीताल में देर रात घर से ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया, नरेश घर से होटल में नाईट ड्यूटी के लिए निकले ही थे कि तभी आलूखेत और कैलाखान के बीच गुल्दार ने हमला कर दिया, घायल अवस्था में नरेश को नैनीताल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,,
नरेश नैनीताल के मन्नू महारानी होटल में नोकरी करते है और देर रात नाइट डयूटी के लिए होटल जा रहे थे, नरेश ने बताया कि अंधेरे मार्ग में अचानक गुल्दार ने लगभग सौ मीटर तक उनका पिछा किया जिसके चलते तेज रफ्तार में स्कूटर अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गए, गुल्दार ने पहले पीठ और फिर बाजू और छाती पर हमला कर दिया, इस बीच दो मोटर साइकिलों में कुछ युवक आ गए और गुल्दार भाग गया।Conclusion:वही गुलदार की सूचना पर स्थानी लोग मौके पर पहुचे और घायल नरेश को अस्पताल लाए,,और तत्काल उपचार दिया गया।
नरेश ने कहा कि वो पिछले 22 वर्षों से होटल में कार्य कर रहे हैं और इसी मार्ग में देर रात आते जाते हैं, ये पहली बार है जब गुल्दार ने उनके के ऊपर हमला किया है,,,
वही घायल अवस्था मे नरेश को बी.डी.पाण्डे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहा डॉक्टर उनका उपचार कर रहे है।

बाईट - नरेश कुमार, घायल ।
बाईट - अनिरुद्ध गंगोला, चिकित्सक ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.