ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क में एक साथ पानी पीते दिखे खूंखार तेंदुआ और हिरण, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ - वाटर हॉल में हिरण

वाइल्ड एनिमल से जुड़े तरह-तरह के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इनमें जानवरों का अलग-अलग अंदाज देखते ही बनता है. आपने जंगल में ऐसा नजारा कभी नहीं देखा होगा कि तेंदुए के सामने हिरण पड़ जाए और वो उसे कुछ न करे. हमेशा यही देखा होगा कि ये खूंखार जानवर हिरण को अपना शिकार बनाने के लिए उस पर अटैक कर देते हैं. हालांकि, अब जो वीडियो सामने आया है वो आपको पूरी तरह से सोचने पर मजबूर कर देगा. कॉर्बेट पार्क का ये वीडियो एक खूंखार तेंदुआ और हिरण से जुड़ा हुआ है.

Corbett National Park
Corbett National Park
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 4:18 PM IST

रामनगर: जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं वो उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. इस वीडियो में तेंदुआ और हिरण (सांभर) एक ही वॉटर होल में पानी पीते हुए नजर आ रहे हैं. तेंदुआ और हिरण एक दूसरे के सामने खड़े होकर बड़े आराम से पानी पी रहे हैं.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि न तो तेंदुआ हिरण की तरफ एक शिकारी की नजर से देख रहा है और न ही पानी पीते हुए हिरण को तेंदुए का डर लग रहा है. इन दोनों के अलावा एक अन्य जानवर भी उसी वाटर होल में पानी पी रहा है. तेंदुआ उस जानवर की तरफ भी नहीं देख रहा है. तेंदुए का ये स्वभाव देखकर हर कोई हैरान है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पढ़ें- जंगल के इस 'सफाईकर्मी' की तलाश में वन महकमा, प्रोजेक्ट Hyena में जुटे अधिकारी

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वाटर होल में हिरण अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी पी रहा है. तभी वहां एक खतरनाक तेंदुआ आ धमकता है. वो भी उसी वाटर होल से पानी पीने लगता है. दोनों ने एक साथ पानी पीकर प्यास बुझाई. लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि तेदुए ने हिरण को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाया. उसने शिकार करने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की. ये वीडियो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना जोन का बताया जा रहा है.

तेंदुए के इस स्वभाव के बारे में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पांडे का कहना है कि जानवरों का इस तरह का व्यवहार अक्सर देखने को मिलता है. निदेशक धीरज पांडे के मुताबिक यदि तेंदुए को भूख नहीं लगी होती है तो वो शिकार नहीं करता है. तेंदुआ हमेशा भूख लगने पर ही शिकार करता है. ये वीडियो कब का है ये पता नहीं चल सका है.

रामनगर: जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं वो उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. इस वीडियो में तेंदुआ और हिरण (सांभर) एक ही वॉटर होल में पानी पीते हुए नजर आ रहे हैं. तेंदुआ और हिरण एक दूसरे के सामने खड़े होकर बड़े आराम से पानी पी रहे हैं.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि न तो तेंदुआ हिरण की तरफ एक शिकारी की नजर से देख रहा है और न ही पानी पीते हुए हिरण को तेंदुए का डर लग रहा है. इन दोनों के अलावा एक अन्य जानवर भी उसी वाटर होल में पानी पी रहा है. तेंदुआ उस जानवर की तरफ भी नहीं देख रहा है. तेंदुए का ये स्वभाव देखकर हर कोई हैरान है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पढ़ें- जंगल के इस 'सफाईकर्मी' की तलाश में वन महकमा, प्रोजेक्ट Hyena में जुटे अधिकारी

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वाटर होल में हिरण अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी पी रहा है. तभी वहां एक खतरनाक तेंदुआ आ धमकता है. वो भी उसी वाटर होल से पानी पीने लगता है. दोनों ने एक साथ पानी पीकर प्यास बुझाई. लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि तेदुए ने हिरण को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाया. उसने शिकार करने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की. ये वीडियो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना जोन का बताया जा रहा है.

तेंदुए के इस स्वभाव के बारे में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पांडे का कहना है कि जानवरों का इस तरह का व्यवहार अक्सर देखने को मिलता है. निदेशक धीरज पांडे के मुताबिक यदि तेंदुए को भूख नहीं लगी होती है तो वो शिकार नहीं करता है. तेंदुआ हमेशा भूख लगने पर ही शिकार करता है. ये वीडियो कब का है ये पता नहीं चल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.