ETV Bharat / state

घटतौली पर शिकंजा: 5 महीने में वसूला 11 लाख से अधिक का जुर्माना - Ghatauli cases in Haldwani

विधिक माप विज्ञान विभाग ने पिछले पांच महीनों में कोरोनाकाल के बीच घटतौली के 776 मामले पकड़े हैं. 600 लोगों से 11 लाख से अधिक की रकम जुर्माने के रूप में वसूल की गई है.

haldwani
पकड़े गए घटतौली के मामले
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 1:27 PM IST

हल्द्वानी: विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप) विभाग कुमाऊं मंडल ने पिछले 5 महीनों में 776 घटतौली के मामले पकड़े हैं. जिसमें 600 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 11 लाख 71 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूले हैं. सबसे ज्यादा मामले नैनीताल में ही पकड़े गए हैं. दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर रहा है. वहीं, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

पांच महीने में घटतौली के 776 मामले पकड़े गए.

सहायक नियंत्रक अधिकारी बांट-माप विभाग KS रावत ने बताया कि कोरोना संकट के बीच घटतौली, बांट-माप के नियमों के विरोध, बिक्री सहित कई अनियमितताएं पाए जाने पर पूरे अप्रैल महीने से अगस्त महीने तक कुमाऊं मंडल में 776 मामले पकड़े गए हैं. नैनीताल में 279 मामले, उधम सिंह नगर में 210 मामले, अल्मोड़ा में 117 मामले, बागेश्वर में 42 मामले हैं. पिथौरागढ़ में 128 मामले पकड़े गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 600 मामलों में घोषणा समझौता के तहत 11 लाख 71,000 का अर्थदंड वसूला गया है. उन्होंने ने बताया कि 4 मामले न्यायालय में लंबित चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जंगलों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है सागौन, उन्मूलन में लगा वन महकमा

वहीं, विभाग की ओर से 12 पेट्रोल पंप, 85 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें और 6 सरकारी और अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों जबकि 10 गैस एजेंसियों पर अनियमितताएं पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. भगवती भोग आटा पर 60,000 का जुर्माना, द्वारिका भोग आटा पर 50,000 का जुर्माना, त्रिशूल आटा चक्की पर 60,000 का जुर्माना, सेंचुरी पेपर मिल पर 51,000 का जुर्माना और नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश

सहायक नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि साल 2020-21 के लिए सरकार की ओर से बांट-माप विभाग को दो करोड़ 19 लाख पचास हजार रुपए के राजस्व की प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. इसके सापेक्ष विभाग ने अभी तक 87 लाख 48,000 रुपए का राजस्व प्राप्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि बांट-माप विभाग की ओर से नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. इसको लेकर विभाग काफी गंभीर है.

हल्द्वानी: विधिक माप विज्ञान (बांट तथा माप) विभाग कुमाऊं मंडल ने पिछले 5 महीनों में 776 घटतौली के मामले पकड़े हैं. जिसमें 600 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 11 लाख 71 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूले हैं. सबसे ज्यादा मामले नैनीताल में ही पकड़े गए हैं. दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर रहा है. वहीं, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

पांच महीने में घटतौली के 776 मामले पकड़े गए.

सहायक नियंत्रक अधिकारी बांट-माप विभाग KS रावत ने बताया कि कोरोना संकट के बीच घटतौली, बांट-माप के नियमों के विरोध, बिक्री सहित कई अनियमितताएं पाए जाने पर पूरे अप्रैल महीने से अगस्त महीने तक कुमाऊं मंडल में 776 मामले पकड़े गए हैं. नैनीताल में 279 मामले, उधम सिंह नगर में 210 मामले, अल्मोड़ा में 117 मामले, बागेश्वर में 42 मामले हैं. पिथौरागढ़ में 128 मामले पकड़े गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 600 मामलों में घोषणा समझौता के तहत 11 लाख 71,000 का अर्थदंड वसूला गया है. उन्होंने ने बताया कि 4 मामले न्यायालय में लंबित चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जंगलों के लिए अभिशाप बनता जा रहा है सागौन, उन्मूलन में लगा वन महकमा

वहीं, विभाग की ओर से 12 पेट्रोल पंप, 85 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें और 6 सरकारी और अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों जबकि 10 गैस एजेंसियों पर अनियमितताएं पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. भगवती भोग आटा पर 60,000 का जुर्माना, द्वारिका भोग आटा पर 50,000 का जुर्माना, त्रिशूल आटा चक्की पर 60,000 का जुर्माना, सेंचुरी पेपर मिल पर 51,000 का जुर्माना और नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश

सहायक नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि साल 2020-21 के लिए सरकार की ओर से बांट-माप विभाग को दो करोड़ 19 लाख पचास हजार रुपए के राजस्व की प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. इसके सापेक्ष विभाग ने अभी तक 87 लाख 48,000 रुपए का राजस्व प्राप्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि बांट-माप विभाग की ओर से नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. इसको लेकर विभाग काफी गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.