ETV Bharat / state

यशपाल आर्य बोले- पहाड़ों पर मचा है त्राहिमाम, हवाई बातें कर रही सरकार

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने प्रदेश में आई आपदा को लेकर धामी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि एक ओर पहाड़ों पर त्राहि-त्राहि मची हुई है. सड़कें-गांव जमींदोज हो चुके हैं. दूसरी ओर बीजेपी सरकार सिर्फ हवा-हवाई बातों में ही आम जनता को उलझाए हुए है.

Leader of Opposition Yashpal Arya
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 1:56 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने आपदा से जूझ रहे राज्य को लेकर धामी सरकार पर हमला बोला है. हल्द्वानी दौरे पर आए आर्य ने कहा कि एक ओर पहाड़ों पर त्राहि-त्राहि मची हुई है. सड़कें-गांव जमींदोज हो चुके हैं. लेकिन बीजेपी सरकार सिर्फ हवा-हवाई बातों में ही आम जनता को उलझाए हुए है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बरसात के चलते बंद हो रहे राजमार्गों व भूस्खलन प्रभावितों की मदद को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के प्रति किसी भी तरीके से ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि राज्य में नेशनल हाईवे, राज्यमार्ग और सैकड़ों आंतरिक मार्ग बंद हैं. लोग भूस्खलन की जद में आ रहे हैं और लगातार राज्य में अप्रिय घटनाएं हो रही हैं.
पढ़ें-हरीश रावत के कार्यक्रम में बदलाव, अब 6 नहीं 7 अगस्त को देंगे CM आवास पर धरना, बताई ये वजह

लेकिन सरकार इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही. सरकारी मशीनरी आपदा की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए एक्टिव नहीं है. यशपाल आर्य ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि रास्ते खोलने में काफी समय लग रहा है. सरकार की लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है. लिहाजा बरसात के मौसम में पहले से तैयारियों का दावा करने वाली सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने आपदा से जूझ रहे राज्य को लेकर धामी सरकार पर हमला बोला है. हल्द्वानी दौरे पर आए आर्य ने कहा कि एक ओर पहाड़ों पर त्राहि-त्राहि मची हुई है. सड़कें-गांव जमींदोज हो चुके हैं. लेकिन बीजेपी सरकार सिर्फ हवा-हवाई बातों में ही आम जनता को उलझाए हुए है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बरसात के चलते बंद हो रहे राजमार्गों व भूस्खलन प्रभावितों की मदद को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के प्रति किसी भी तरीके से ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि राज्य में नेशनल हाईवे, राज्यमार्ग और सैकड़ों आंतरिक मार्ग बंद हैं. लोग भूस्खलन की जद में आ रहे हैं और लगातार राज्य में अप्रिय घटनाएं हो रही हैं.
पढ़ें-हरीश रावत के कार्यक्रम में बदलाव, अब 6 नहीं 7 अगस्त को देंगे CM आवास पर धरना, बताई ये वजह

लेकिन सरकार इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही. सरकारी मशीनरी आपदा की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए एक्टिव नहीं है. यशपाल आर्य ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि रास्ते खोलने में काफी समय लग रहा है. सरकार की लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है. लिहाजा बरसात के मौसम में पहले से तैयारियों का दावा करने वाली सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.