ETV Bharat / state

पहाड़ की सड़कें बदहाल, नौकरशाहों के भरोसे सरकार- यशपाल आर्य - haldwani latest hindi news

पहाड़ की सड़कों को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पहाड़ की बदहाल सड़कों को लेकर कोई भी ठोस रणनीति नहीं बना रही है और ना ही इस ओर ध्यान दे रही है. ऐसे में लोग रोजाना हादसे का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने सरकार को लापरवाह और बेपरवाह बताया है.

haldwani
यशपाल आर्य
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 11:27 AM IST

हल्द्वानी: पहाड़ की बदहाल सड़कों के चलते लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. रोजाना पहाड़ों पर हो रही सड़क दुर्घटनाएं अब चिंता का विषय बनती जा रही हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि पहाड़ की सड़कें जिस तरह से बदहाल स्थिति में हैं, उससे अब आम जनता को पहाड़ की सड़कों पर चलने से डर लग रहा है. लेकिन सरकार है कि पहाड़ की सड़कों को ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. केवल नौकरशाह सरकार को चला रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पहाड़ हो या मैदान, सभी जगहों पर सड़कों की स्थिति बदहाल हो चुकी है. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे लोगों की जान ले रहे हैं. पर्यटक हों या आम जनता अब उत्तराखंड में यात्रा करने से डर रहे हैं कि कहीं कोई सड़क हादसा ना हो जाए. कहां पर पहाड़ गिर जाए किसी को नहीं पता. उन्होंने कहा कि भूस्खलन के चलते पहाड़ों की सड़कें अभी भी बंद हैं, लेकिन सरकार और उसकी मशीनरी सड़कों को खोलने के लिए कोई ठोस कदम भी नहीं उठा रहे हैं.
पढ़ें- Ankita Murder Case: SIT की पूछताछ जारी, कॉल डिटेल में ऋषिकेश के कई नंबर शामिल

उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्र के भी सभी मार्ग बदहाल स्थिति में हैं. इससे साफ जाहिर है कि सरकार बेपरवाह और लापरवाह है और उसके अधिकारी बेलगाम हैं. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हुई जोरदार बारिश से कुमाऊं की शहरी और ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं. कई जगहों पर पहाड़ से मलबा आने से मार्ग बंद हो गए, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

हल्द्वानी: पहाड़ की बदहाल सड़कों के चलते लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. रोजाना पहाड़ों पर हो रही सड़क दुर्घटनाएं अब चिंता का विषय बनती जा रही हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि पहाड़ की सड़कें जिस तरह से बदहाल स्थिति में हैं, उससे अब आम जनता को पहाड़ की सड़कों पर चलने से डर लग रहा है. लेकिन सरकार है कि पहाड़ की सड़कों को ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. केवल नौकरशाह सरकार को चला रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पहाड़ हो या मैदान, सभी जगहों पर सड़कों की स्थिति बदहाल हो चुकी है. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे लोगों की जान ले रहे हैं. पर्यटक हों या आम जनता अब उत्तराखंड में यात्रा करने से डर रहे हैं कि कहीं कोई सड़क हादसा ना हो जाए. कहां पर पहाड़ गिर जाए किसी को नहीं पता. उन्होंने कहा कि भूस्खलन के चलते पहाड़ों की सड़कें अभी भी बंद हैं, लेकिन सरकार और उसकी मशीनरी सड़कों को खोलने के लिए कोई ठोस कदम भी नहीं उठा रहे हैं.
पढ़ें- Ankita Murder Case: SIT की पूछताछ जारी, कॉल डिटेल में ऋषिकेश के कई नंबर शामिल

उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्र के भी सभी मार्ग बदहाल स्थिति में हैं. इससे साफ जाहिर है कि सरकार बेपरवाह और लापरवाह है और उसके अधिकारी बेलगाम हैं. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हुई जोरदार बारिश से कुमाऊं की शहरी और ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थीं. कई जगहों पर पहाड़ से मलबा आने से मार्ग बंद हो गए, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.