हल्द्वानी: यूपी के विधायक और सांसद ने उत्तराखंड पुलिस पर जो अवैध वसूली का आरोप लगाए हैं उसके बाद इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि यह बेहद शर्मनाक प्रकरण है. सरकार को तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करना चाहिए. अगर सरकार ऐसा कदम नहीं उठाती है तो इसका मतबल है कि पुलिस की अवैध वसूली का पैसा ऊपर तक जाता है.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पुलिस की ज्यादती के खिलाफ कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री कह रहे है कि उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. ऐसे मामलों में सरकार को सीधे कार्रवाई करनी चाहिए. सांसद क्या सामान्य व्यक्ति भी यदि इस तरह की बात कहे तो सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए. तुंरत कमिश्नर और डीएम को कहकर ऐसे लोगों को सस्पेंड करना चाहिए.
पढ़ें- यूपी के सांसद ने उत्तराखंड पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, सीएम त्रिवेंद्र को लिखा पत्र
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से बिल्सी विधायक राधा कृष्ण शर्मा और आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री और पीएमओ कार्यालय के साथ ही एसएसपी नैनीताल और उधम सिंह नगर को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले की पुलिस उप खनिज से भरी ओवलोडिंग गाड़ियों से अवैध वसूली करती है. जिसका खामियाजा यूपी को भुगतना पड़ता है. उप खनिज के ओवलोडिंग वाहनों से यूपी की सड़क खराब हो रही है. हालांकि विधायक और सांसद के पत्र के बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन कांग्रेस अब इस मुद्दे पर भुनाना चाह रही है.