ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार को कोसा

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 9:27 PM IST

इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि क्वारंटाइन सेंटरों में हालात बद से बदतर हैं. क्वारंटाइन सेंटर में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली, लेकिन प्रदेश सरकार उन व्यवस्थाओं को ठीक नहीं कर पा रही है.

indira hridayesh on quarantine centres
इंदिरा हृदयेश का सरकार पर हमला.

हल्द्वानी: प्रदेश में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और कुमाऊं के एकमात्र सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित वायरोलॉजी लैब के खराब हो जाने, प्रदेश के क्वारंटाइन व्यवस्था ठीक नहीं होने, साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में दो लोगों के आत्महत्या किए जाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि क्वारंटाइन सेंटरों में हालात बद से बदतर है. क्वारंटाइन सेंटर में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली, लेकिन प्रदेश सरकार उन व्यवस्थाओं को ठीक नहीं कर पा रही है. यहां तक की क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार इन व्यवस्थाओं को ठीक करने में पूरी तरह से नाकामयाब है.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार को कोसा.

यह भी पढें-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि कुमाऊं के एकमात्र सुशीला तिवारी स्थित वायरोलॉजी लैब में पिछले 4 दिनों से कोरोना टेस्टिंग नहीं हो पा रही थी, किसी तरह मशीन ठीक हुई है, लेकिन सरकार को चाहिए कि कोरना टेस्टिंग की व्यवस्थाएं और बढ़ाए जिससे की कोरोना मरीजों की ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके.

हल्द्वानी: प्रदेश में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और कुमाऊं के एकमात्र सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित वायरोलॉजी लैब के खराब हो जाने, प्रदेश के क्वारंटाइन व्यवस्था ठीक नहीं होने, साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में दो लोगों के आत्महत्या किए जाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि क्वारंटाइन सेंटरों में हालात बद से बदतर है. क्वारंटाइन सेंटर में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली, लेकिन प्रदेश सरकार उन व्यवस्थाओं को ठीक नहीं कर पा रही है. यहां तक की क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार इन व्यवस्थाओं को ठीक करने में पूरी तरह से नाकामयाब है.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार को कोसा.

यह भी पढें-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि कुमाऊं के एकमात्र सुशीला तिवारी स्थित वायरोलॉजी लैब में पिछले 4 दिनों से कोरोना टेस्टिंग नहीं हो पा रही थी, किसी तरह मशीन ठीक हुई है, लेकिन सरकार को चाहिए कि कोरना टेस्टिंग की व्यवस्थाएं और बढ़ाए जिससे की कोरोना मरीजों की ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके.

Last Updated : Jun 14, 2020, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.