हल्द्वानीः नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पुलिस और जनता के बीच लगातार विवाद देखने को मिल रहा है. बीते दिनों भी सीपीयू और बीजेपी नेता के बीच चालान को लेकर जमकर विवाद हुआ था. इसे देखते हुए कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने जिले के सभी सीपीयू कर्मचारियों और ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को व्यवहार में शालीनता लाने और चालान के दौरान विवाद न करने के निर्देश दिए.
कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने बताया कि कर्मियों को चालान के दौरान बेवजह विवाद में न पड़ने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक रूल को सही ढंग से पालन कराने को भी कहा गया है. कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ंः उत्तरकाशी आपदाः धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी, मंडी में सेब की आवक शुरू
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चालान के दौरान चेकिंग टीम से उलझता है तो वे इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दें. साथ ही कार्रवाई को शालीनता से निपटाने की कोशिश करें. साथ ही कहा कि सीपीयू कर्मी को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी या अधिकारी बिना हेलमेट के पाए जाने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.
वहीं, उन्होंने पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक के दौरान बुजुर्ग और असमर्थ व्यक्ति को प्राथमिकता के साथ सड़क पार कराने के भी निर्देश दिए. जिससे जनता में पुलिस की एक अच्छी छवि बन सके.