हल्द्वानीः उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए देश-विदेश के पर्यटक देवभूमि का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद हो गया है.
इसी कड़ी में कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने सभी जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे पर्यटकों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए.
कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने बताया कि पिछले कई सालों की तुलना में इस साल पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी हुई है. पर्यावरण संतुलित के लिए बर्फबारी होना अच्छी बात है. साथ ही यह बर्फबारी पहाड़ के बागवान और किसानों के लिए वरदान भी साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि इस साल नैनीताल के निचले इलाकों, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी अच्छी बर्फबारी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः धनौल्टी में भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, सोशल मीडिया पर सरकार और प्रशासन से मांगी मदद
इस बार पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की संभावनाएं हैं. अभी भी बर्फबारी देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कत न हो. पर्यटकों के लिए सारी सुविधा मुहैया होनी चाहिए.
वहीं, कमिश्नर रौतेला ने कहा कि पर्यटकों के लिए सारी सुविधाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं. ऐसे में बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने पर्यटकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उत्तराखंड आने की अपील की. जिससे पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा सकें.