ETV Bharat / state

बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के फसल बर्बाद, कुमाऊं कमिश्नर ने दिए आकलन के निर्देश - crop damage due to rain and hailstorm

बारिश और ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

Crop ruined due to rain and hail
बारिश और ओलावृष्टि से फसल नुकसान
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 3:50 PM IST

बारिश और ओलावृष्टि से फसल नुकसान

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में हुई बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान के मामले को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी अधिकारियों को आकलन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बारिश के चलते सभी बंद सड़कों को खोलने और बिजली आपूर्ति सुचारू करने की भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

इसके अलावा भारी बारिश के चलते कुमाऊं मंडल में जो भी डैमेज हुए हैं, उनको सुधारने का प्रयास जारी है. 3 और 4 अप्रैल को भी कुमाऊं मंडल में बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया गया है. कुमाऊं मंडल में गेहूं की फसल और उद्यान में भारी नुकसान हुआ है.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा बारिश से बर्बाद फसलों का आकलन किया जाएगा. जिसके लिए तहसील की टीम, कृषि और उद्यान विभाग की टीम मिलकर एक ज्वाइंट सर्वे करेगी और जो भी मुआवजा तय होगा. पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मॉनसून से पहले बारिश का ट्रेलर, मसूरी और रामनगर के हालात ने सरकार को चेताया

काश्तकारों ने कहा किसान की तैयार फसल में भारी बारिश का कहर बरपा रहा है. उससे किसानों में मायूसी सी छा गई है. किसानों को लगता है कि उनके नुकसान की भरपाई सरकार पूरा कर पाएगी या नहीं. काश्तकारों के अनुसार तैयार फसल में बारिश और ओलावृष्टि होने से किसान भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. गेहूं की फसल का ही सबसे बड़ा एक सहारा होता है.

किसानों ने कहा भगवान ने हमें भुखमरी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. इस हालात में परिवार को पालना बहुत ही मुश्किल पड़ जाएगा, क्योंकि आने वाले समय में महंगाई कमरतोड़ हो रही है और भी महंगाई की मार पड़ेगी. उससे काश्तकारों के लिए परिवार का भरण-पोषण करना बहुत ही मुश्किल पड़ जाएगा.

बारिश और ओलावृष्टि से फसल नुकसान

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में हुई बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान के मामले को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी अधिकारियों को आकलन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बारिश के चलते सभी बंद सड़कों को खोलने और बिजली आपूर्ति सुचारू करने की भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

इसके अलावा भारी बारिश के चलते कुमाऊं मंडल में जो भी डैमेज हुए हैं, उनको सुधारने का प्रयास जारी है. 3 और 4 अप्रैल को भी कुमाऊं मंडल में बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया गया है. कुमाऊं मंडल में गेहूं की फसल और उद्यान में भारी नुकसान हुआ है.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा बारिश से बर्बाद फसलों का आकलन किया जाएगा. जिसके लिए तहसील की टीम, कृषि और उद्यान विभाग की टीम मिलकर एक ज्वाइंट सर्वे करेगी और जो भी मुआवजा तय होगा. पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मॉनसून से पहले बारिश का ट्रेलर, मसूरी और रामनगर के हालात ने सरकार को चेताया

काश्तकारों ने कहा किसान की तैयार फसल में भारी बारिश का कहर बरपा रहा है. उससे किसानों में मायूसी सी छा गई है. किसानों को लगता है कि उनके नुकसान की भरपाई सरकार पूरा कर पाएगी या नहीं. काश्तकारों के अनुसार तैयार फसल में बारिश और ओलावृष्टि होने से किसान भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. गेहूं की फसल का ही सबसे बड़ा एक सहारा होता है.

किसानों ने कहा भगवान ने हमें भुखमरी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. इस हालात में परिवार को पालना बहुत ही मुश्किल पड़ जाएगा, क्योंकि आने वाले समय में महंगाई कमरतोड़ हो रही है और भी महंगाई की मार पड़ेगी. उससे काश्तकारों के लिए परिवार का भरण-पोषण करना बहुत ही मुश्किल पड़ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.