ETV Bharat / state

हल्द्वानी-रामनगर में अधिकारियों ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिये निर्देश

हल्द्वानी और रामनगर में अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं. हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनता दरबार लगाया तो रामनगर में जिलाधिकारी ने भी शिविर के माध्यम से फरियादियों को सुना.

Kumaon Commissioner Deepak
हल्द्वानी-रामनगर में अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:10 PM IST

हल्द्वानी/रामनगर: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाया. जिसमें उन्होंने आम जनता की समस्याओं का समाधान किया. जनता दरबार में फरियादियों ने निजी स्कूलों के मामलों का मौके पर ही समाधान किया. निजी स्कूलों में किसी कारण बच्चों का रिजल्ट न दिए जाने पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्कूल के अध्यापक और छात्र के परिजनों को बुलाकर मौके पर ही समस्या का निदान किया. कुछ फरियादी पारिवारिक विवाद अवैध कब्जा, राजस्व, सड़क, विद्युत, रोजगार, पेयजल, भूमि, अतिक्रमण, आदि से संबंधित 73 शिकायतें दर्ज हुई.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर फोन पर बात कर समस्याओं को निस्तारण किया. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अमृत योजना के तहत पर इन लोगों को पानी मुहैया कराये जाने की बात कही.

पढ़ें- केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन

वहीं, रामनगर में जिलाधिकारी ने भी शिविर के माध्यम से फरियादियों को सुना. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में लगने वाले शिविरों में शिकायतें रिपीट नहीं होनी चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया आज शिविर के माध्यम से 40 समस्याएं दर्ज कराई गई. जिसमें मुख्य रूप से बिजली पानी एवं पेंशन की समस्याएं थीं. उन्होंने कहा आज प्राप्त समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनका समाधान करने के निर्देश दिए हैं.

हल्द्वानी/रामनगर: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाया. जिसमें उन्होंने आम जनता की समस्याओं का समाधान किया. जनता दरबार में फरियादियों ने निजी स्कूलों के मामलों का मौके पर ही समाधान किया. निजी स्कूलों में किसी कारण बच्चों का रिजल्ट न दिए जाने पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्कूल के अध्यापक और छात्र के परिजनों को बुलाकर मौके पर ही समस्या का निदान किया. कुछ फरियादी पारिवारिक विवाद अवैध कब्जा, राजस्व, सड़क, विद्युत, रोजगार, पेयजल, भूमि, अतिक्रमण, आदि से संबंधित 73 शिकायतें दर्ज हुई.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर फोन पर बात कर समस्याओं को निस्तारण किया. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अमृत योजना के तहत पर इन लोगों को पानी मुहैया कराये जाने की बात कही.

पढ़ें- केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन

वहीं, रामनगर में जिलाधिकारी ने भी शिविर के माध्यम से फरियादियों को सुना. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में लगने वाले शिविरों में शिकायतें रिपीट नहीं होनी चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया आज शिविर के माध्यम से 40 समस्याएं दर्ज कराई गई. जिसमें मुख्य रूप से बिजली पानी एवं पेंशन की समस्याएं थीं. उन्होंने कहा आज प्राप्त समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनका समाधान करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.