सोमेश्वरः एक ओर दुनिया में जहां सांपों के नाम से लोग डर से कतराने लगते हैं, तो वहीं कालाढूंगी के धमोला निवासी भीम सिंह उस पूरे क्षेत्र में सर्प विशेषज्ञ के रूप मे जाने जाते हैं. अब तक भीम सिंह ने 6 हजार से ज्यादा सांपों को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ चुके हैं. कालाढूंगी से लेकर बैलपड़ाव तक किसी के घर में सांप घुसने की घटना पर लोग वन विभाग से पहले भीम सिंह को बुलाते हैं और भीम इस कार्य को निःशुल्क करते हैं, जिसकी वजह है उनका सांपों के साथ विशेष प्रेम और लगाव है.
ये भी पढ़ेंः लखवाड़ योजना को हरी झंडी, 300 MV की योजना से उत्तराखंड को दोहरा फायदा
भीम सिंह ने अभी तक लगभग 6 हजार सांपों की जान बचाई है, जिसमें कोबरा अजगर कैरट वाइफर और अन्य कई प्रजातियां जो लिप्त हो रही हैं, उनकी जान बचाई है और किसी के घर में सांप घुस जाता है तो उसे न मारें, यह भी कुदरत का बनाया जीव है. यही संदेश जन-जन पहुंचाते हैं.